जम्मू-कश्मीर में आज सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी की थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि नंतनाग क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से मिले सामान से पता चला है कि वे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान बिलाल अहमद के रूप में हुई है जबकि खबर लिखे जाने तक दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही थी. इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा पर भी बैन कर दिया गया है.