गोवा में मांडवी नदी पर बने पुल के उद्घाटन समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने वहां मौजूद लोगों में जोश भरा. पर्रिकर ने लोगों से पूछा 'हाउ इज द जोश'. जवाब में लोगों ने पूरे जोश में 'हाई सर' कहकर जवाब दिया. बता दें कि पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का यह डायलॉग काफी चर्चित हो रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक के समय पर्रिकर ही देश के रक्षा मंत्री थे. फिलहाल वह लंबे वक्त से बीमार हैं और कैंसर से लड़ रहे हैं.
#WATCH: Goa Chief Minister Manohar Parrikar asks, "How's the Josh", at the inauguration function of the new Mandovi bridge "Atal Setu" in Panaji. pic.twitter.com/53KL0qEcaI
— ANI (@ANI) January 27, 2019
मांडवी नदी पर बने 5.1 किलोमीटर लंबे इस फोर लेन पुल का नाम 'अटल सेतु' रखा गया है. यह ऐसा तीसरा पुल है जो राज्य की राजधानी पणजी को उत्तरी गोवा से जोड़ता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'अटल सेतु' का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया.
अभी हाल में प्रधानमंत्री ने भी यह डायलॉग बोला था. रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में एक सिनेमा हॉल में उरी फिल्म देखी और हाउ इज द जोश डायलॉग बोलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उधर गोवा में पर्रिकर ने सभा में कहा, 'हाउ इज द जोश, हाउ इज द जोश, हाउ इज द जोश...मैं यह जोश आपमें भर रहा हूं और आप से बात कर रहा हूं.' पिछले एक साल में पर्रिकर की यह पहली रैली थी जब से वे मुंबई में अस्पताल में भर्ती हुए थे.
पर्रिकर 2018 से अबतक दिल्ली, मुंबई और अमेरिका में इलाज करा चुके हैं. बीते 14 दिसंबर को वे दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद गोवा के अपने घर में आराम कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री पद पर वे बने हुए हैं और दफ्तर के सभी काम निपटा रहे हैं. तबीयत खराब होने के बाद कई महीने तक वे मुख्यमंत्री दफ्तर नहीं गए. पिछले साल कुछ मौकों पर प्रदेश सचिवालय गए लेकिन किसी जनसभा में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था.
कार्यक्रम में पर्रिकर को देख लोग खुश हुए और उनके जज्बे की तारीफ की. मांडवी नदी पर बने पुल को पर्रिकर का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. सोशल मीडिया पर अपने एक छोटे से पोस्ट में उन्होंने गोवा के विकास प्रोजेक्ट का विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया. पर्रिकर ने कहा, 'एयरपोर्ट के लिए विरोध तो है ही, लोग कचरा प्लांट बनाने का भी विरोध कर रहे हैं. मेरे खयाल से गोवा के लिए लोगों को पॉजिटिव होना चाहिए.' अटल सेतु से पणजी में भीड़भाड़ कम होगी और इस पुल से हर साल 66 हजार गाड़ियां पार होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल में पर्रिकर को आधुनिक गोवा का शिल्पकार बताया और उनके ठीक होने की कामना की. मोदी ने एक वीडियो कांफ्रेंस में गोवा के एक पार्टी कार्यकर्ता के एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं अपने सबसे अच्छे मित्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और बीमार होने के बावजूद काम के प्रति उनके समर्पण को मैं सलाम करता हूं." पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं.