ट्रेन में यात्रा करने के दौरान अक्सर लोग लापरवाही बरतते हैं जिसके कारण कई बार वो हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. आये दिन, देखा जाता है कि दरवाजे पर खड़े होकर या ट्रेन की छत पर खड़े होकर लोग यात्रा करने के दौरान अपनी जान की परवाह तक नहीं करते और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.
ऐसा ही एक मामला आज सुबह चेन्नई में सामने आया जिसमे एक पैसेंजर ट्रेन के फुट बोर्ड पर खड़े होकर यात्रा कर रहे 4 यात्रियों की मौत हो गई.
#SpotVisuals: 4 passengers on a local train died, at least 10 injured after being hit by iron poles beside railway tracks at Chennai's St Thomas Mount, while they were travelling on foot-board of a train this morning. More details awaited. #TamilNadu pic.twitter.com/vLK8KDS3NI
— ANI (@ANI) July 24, 2018
चेन्नई के थॉमस माउंट के नजदीक मंगलवार को हुए इस हादसे के बार में बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री ट्रेन के फुट बोर्ड पर खड़े होकर यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक खंभे की चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए.
मंगलवार को सेंट थोमस माउंट स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन ईएमयू में भारी भीड़ थी जिसके कारण लोग पायदानों व दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे. इस हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया गया और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था. रेलवे द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है.