भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैंप्टन मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड फिलहाल भारत से 21 रन पीछे है. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक और जेनिंग्स क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 132 रन की पारी के दम पर 273 रन बनाए और पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे.
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने घातक गेंदबाजी की और पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया वहीं भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत को अहम बढ़त दिलवाई.
142 के स्कोर पर विराट के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 100 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक था और इसके बाद उन्होंने 210 गेंदों पर अपने करियर का 15वां टेस्ट शतक पूरा किया. एक समय भारतीय टीम ने 195 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पुजारा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए न केवल इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जड़ा और लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए बढ़त भी दिलवा दी.
टीम इंडिया को पहला झटका स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया जब लोकेश राहुल उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. राहुल 19 रन बनाकर आउट हुए. ब्रॉड ने शिखर धवन को जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा भारत का दूसरा विकेट गिराया. धवन 23 रन बनाकर आउट हुए.
विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. इंग्लैंड के युवा गेंदबाज सैम कुरेन ने उन्हें एलिस्टेयर कुक के हाथों कैच आउट करा पवेलियन लौटा दिया. कोहली 46 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ने अजिंक्य रहाणे (11) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को चौथा झटका दिया.
भारत का पांचवां विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में गिरा. पंत 29 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. ऋषभ पंत को मोईन अली ने आउट किया.
मोईन ने हार्दिक पंड्या (4) को जल्द ही चलता किया जबकि रविचंद्रन अश्विन (1) और मोहम्मद शमी (0) को लगातार गेंदों पर बोल्ड किया. ईशांत शर्मा (14) ने कुछ देर तक पुजारा का साथ दिया तथा नौवें विकेट के लिये 32 रन जोड़े. मोईन ने ईशांत के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया.
एक बार फिर लगा कि भारत इंग्लैंड के लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंच पाएगा, लेकिन पुजारा को बुमराह का साथ मिला और दोनों ने मिलकर न सिर्फ भारत को मेजबान टीम के स्कोर से आगे पहुंचाया बल्कि मामूली ही सही बढ़त भी दिलवाई.