बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार रात को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब करीब 11 बजे के आसपास कुछ नकाबपोश बदमाशों ने मंगोलपुरी के आई ब्लॉक में कुछ स्थानीय लोगों पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वारदात के समय हमलावर भागते हुए सीसीटीवी में भी कैद हो गए, जिसमें दोनों नकाबपोश एक युवक के पीछे दौड़ रहे हैं. दरअसल एक सप्ताह पहले दो लड़कों के बीच हुई चाकूबाजी में मंगलवार रात अभिषेक उर्फ चूहा नामक लड़के की मौत हो गई थी जिसका बदला लेने के लिए जब नकाबपोश लड़के आरोपी के घर पहुंचे तो वह नहीं मिला. इससे गुस्साए लड़कों ने रास्ते में जो भी मिला, उसे चाकू से गोद दिया. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित 18 लड़कों को हिरासत में लेकर मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
चश्मदीदों के अनुसार बुधवार को देर शाम 2-3 लोगों ने मंगोलपुरी के आई ब्लॉक में पहले एक जगह हवाई फायरिंग की ओर फिर उसके बाद इलाके में जो भी मिला उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करते हुए चले गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश जिस शख्स पर हमला करने आए थे वह उस वक्त वहां मौजूद नहीं था लेकिन आसपास जो भी मिला, बदमाशों ने उस पर चाकू मारे.