चार यूरोपीय देशो की यात्रा पर निकली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को यात्रा के पहले चरण में इटली पहुंची. इस यात्रा के दौरान वह इटली के अलावा फ्रांस, लक्जमबर्ग और बेल्जियम का दौरा भी करेंगी.
विदेश मंत्री के इस दौरे का उद्देश्य चारों यूरोपीय देशों के साथ भारत के सामरिक और व्यापारिक संबंधों को और अधिक सशक्त करना है.
External Affairs Minister Sushma Swaraj arrives in Italy's Rome. She is on a 7-day tour of Italy, France, Luxembourg & Belgium, which is aimed at deepening India's strategic engagement & trade ties with the 4 European countries. pic.twitter.com/7rQ4MLgJ3p
— ANI (@ANI) June 17, 2018
ब्रसेल्स में स्वराज यूरोपीय यूनियन के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी और इस दौरान इस बात को पूरी संभावना है कि दोनों पक्ष लंबे समय से अटके ईयू-भारत मुक्त व्यापार समझौते की बाधाओं को दूर करने पर विचार विमर्श करेंगे.
17 से 23 जून तक की यह यात्रा भारत को यूरोपीय यूनियन के साथ व्यापक वैश्विक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही बढ़ते सामरिक संबंधों पर गंभीर चर्चा के लिए अवसर उपलब्ध करवाएगी.
इटली में विदेश मंत्री पीएम जी. कोंटे के साथ ही अपने समकक्ष ईएम मिलानेसी से भी मुलाकात करेंगी. इसके बाद विदेश मंत्री 18 जून को फ्रांस जाएंगी जहां वे दो दिन रहेंगी.
भारत और फ्रांस अपनी सामरिक साझेदारी की 20वी वर्षगांठ मना रहे हैं. विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुषमा स्वराज 19-20 जून को लक्जमबर्ग में रहेंगी. इसके बाद यात्रा के अंतिम चरण में वे 20-23 तक बेल्जियम का दौरा करेंगी.