
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बेंगलुरु स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) कार्यालय पर छापेमारी की. ईडी ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा विनिमय के धोखाधड़ी के एक मामले में उसके दो ठिकानों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने कहा कि विदेश मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी दस्तावेजों की तलाश कर रही है.
#Visuals: Enforcement Directorate (ED) has been conducting raids at Amnesty International's office in Karnataka's Bengaluru since 2 pm, today. pic.twitter.com/S79FVNSoph
— ANI (@ANI) October 25, 2018
उन्होंने कहा कि ईडी विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के धन से संबंधित एनजीओ के खातों की केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहले से चल रही जांच के संदर्भ में फेमा के संभावित और कथित उल्लंघन की पड़ताल कर रही है. एजेंसी ने कुछ समय पहले पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ग्रीनपीस और उससे जुड़़ी संस्था के दर्जन भर से अधिक खाते फ्रीज किए थे.
इससे पहले विदेशी मुद्रा विनिमय के कथित उल्लंघन के आरोपों में इन संस्थाओं के बेंगलुरु स्थित परिसरों पर तलाशी ली गई थी.