गुजरात के वडोदरा में स्थित प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर में गुजराती नववर्ष और अन्नकूट पूजा के अवसर पर साढ़े 3 हजार से अधिक प्रकार के व्यंजनों से भगवान का भोग लगाया गया। वहीं सूरत के मंदिर में 1300 तरह के व्यंजन भगवान को अर्पित किए गए।
गुजरात के वडोदरा में स्वामीनारायण संप्रदाय के मंदिर में भगवान को साढ़े तीन हजार तरह के भोग लगाए गए हैं। इनमें केक से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक शामिल हैं।
#WATCH Gujarat: 3500 different types of food items were offered to the deities at Swaminarayan temple in Vadodara today, as a part of Annakut puja. #GujaratiNewYear pic.twitter.com/uYVIJM1smb
— ANI (@ANI) 28 October 2019
इस अवसर पर भजन कीर्तन और महाआरती की गई। स्वामीनारायण को विविध प्रकार के पकवान, मिठाइयां, फल और मेवे इत्यादि का अन्नकूट भोग लगाया गया।
हजारों खाद्य पदार्थों के भोग के साथ ही मंदिर को भव्य तरीके से सजाया भी गया है। आज ही के दिन गुजराती नववर्ष भी मनाया जाता है।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.