समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के वडोदरा के एक स्कूल के शौचालय से नौवीं कक्षा के एक छात्र का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई. मृत छात्र के शरीर पर चाकू से वार किये जाने के कई निशान मिले. स्कूल परिसर में हुई इस घटना ने पिछले साल गुड़गांव के एक स्कूल में हुई सात वर्षीय छात्र की हत्या की खौफनाक यादों को फिर ताजा कर दिया.
Vadodara: Body of a class 9th student was found inside a school. More details awaited. #Gujarat pic.twitter.com/ZyqhCdzL1p
— ANI (@ANI) June 22, 2018
एएनआई ने पुलिस उपायुक्त आर एस भागोरा के हवाले से बताया कि शहर के बारनपोरा इलाके के श्री भारती स्कूल का 14 वर्षीय छात्र वेद भगवानदास तडवी जब पहली मंजिल पर स्थित अपनी कक्षा में जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों से उसकी टोकाटाकी हुई थी.
उन्होंने आगे बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है जब स्कूल की दो पालियां बदलती हैं.
2 students had a fight, in which one of the students died. Reason of the incident has not been ascertained as of now. We're checking security arrangements of the school. Further investigation underway: RS Bhagora, DCP Vadodara on body of a class 9th student found inside a school. pic.twitter.com/jMxqZmCsfC
— ANI (@ANI) June 22, 2018
इसके अलावा पुलिस ने स्कूल के निकट एक मंदिर के पास एक स्कूलबैग से एक तेज धार हथियार तथा पानी की बोतल में भरा मिर्ची पाउडर बरामद किया है. पुलिस को शक है कि हमलावरों ने तडवी की हत्या के बाद इन्हे यहां फेंक दिया.
घटना के बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी की फुटेज अपने कब्जे में ली. गुड़गांव के स्कूल के हुई हत्या के मामले में भी पिछले साल आठ सितंबर को स्कूल के शौचालय में एक छात्र का शव मिला था जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी.