-
ANI

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रोहतांग पास में हुए एक बड़े सड़क हादसे में एक स्कार्पियो गाडी के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में मरने वाले 3 पुरुष, 5 महिलाएं और 3 बच्चे गाड़ी में सवार थे. हादसे के समय यह सभी मनाली से पांगी की ओर जा रहे थे. मृतक पांगी निवासी 2 परिवारों के सदस्य बताए जा रहे हैं.

अँधेरा और क्षेत्र में मोबाइल फ़ोन के सिग्नल न होने के चलते बुधवार रात को हुए इस हादसे का किसी को पता नहीं चल सका. गुरुवार की सबह वहां से गुजर रहे लोगों की नजर खाई में गिरी गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई और राहत और बचाव का काम शुरू किया.