भारतीय वायुसेना के एक विमान को उत्तर प्रदेश के बागपत में क्रैश हो गया है. इस विमान में सवार दोनों पायलट पायलट सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि वायुसेना का छोटे विमान ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी. यह विमान एयरफोर्स डे की तैयारी कर रहा था. जब यह विमान बागपत के पास पहुंच तो पायलटों ने विमान को खेतों में उतार दिया.
An IAF plane has been forced land in Baghpat. The Pilot is safe. More details awaited. pic.twitter.com/jAPjhcyCJr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2018
इस विमान ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान क्रैश हो गया. ये विमान बागपत के खेतों वाले इलाके में क्रैश हुआ है. ये प्लेन एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा था. इस हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
सेना की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि विमान डेली रूटीन की तरह उड़ान भरी थी लेकिन कुछ दिक्कत आने के बाद उसे बागपत में उतारा गया. दोनों पायलट सुरक्षित है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले की जांच कर्नल स्तर का अधिकारी करेगा. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है