-
ANI

भारतीय वायुसेना के एक विमान को उत्तर प्रदेश के बागपत में क्रैश हो गया है. इस विमान में सवार दोनों पायलट पायलट सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि वायुसेना का छोटे विमान ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी. यह विमान एयरफोर्स डे की तैयारी कर रहा था. जब यह विमान बागपत के पास पहुंच तो पायलटों ने विमान को खेतों में उतार दिया.

इस विमान ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान क्रैश हो गया. ये विमान बागपत के खेतों वाले इलाके में क्रैश हुआ है. ये प्लेन एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा था. इस हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

सेना की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि विमान डेली रूटीन की तरह उड़ान भरी थी लेकिन कुछ दिक्‍कत आने के बाद उसे बागपत में उतारा गया. दोनों पायलट सुरक्षित है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले की जांच कर्नल स्‍तर का अधिकारी करेगा. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है