
आजकल स्कॉटलैंड घूमने गए बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ एक अजीबो-गरीब घटना घटी जिसके बारे में उन्होंने खुद अपने ट्विटर एकाउंट से जानकारी दी.
बकौल बिगबी, शाम के समय जब वह ग्लासगो शहर में सैर-सपाटा करने निकले तो उनके साथ अनोखी घटना घटी. जब वह सड़क किनारे चल रहे थे, तभी एक कार उनके बगल में एक कार रुकी और कार चलाने वाले शख्स ने उनसे चिल्लाकर पूछा, "सलमान खान कैसे हैं आप?"
ऐसा लगता है कि जो शख्स अमिताभ बच्चन को सलमान खान समझने की भूल कर बैठा, उसे बॉलीवुड की थोड़ी-बहुत जानकारी तो थी क्योंकि वह सलमान खान को जानता था. मगर जिस शख्स ने हिन्दी सिनेमा में करीब पांच दशक गुजार दिए, उसे पहचानने से वह चूक गया. इस बात से सदी के महानायक को कैसा लगा होगा?
बहरहाल, अमिताभ बच्चन ने खुद ट्विटर के जरिए लोगों से यह किस्सा शेयर किया-
T 2850 - I walk the street of Glasgow by myself .. until a car drives by and occupant yells out .. " hey Salman Khan how you doin' .. " pic.twitter.com/RJ5neJXBaj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 27, 2018
अमिताभ बच्चन जल्द आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में नजर आएंगे. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखेंगे जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम भूमिका में हैं.