-
ANI Screenshot

मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे बीजेपी के नेताओं को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला उज्जैन की नागदा-खाचरौद सीट का है. यहां बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह शेखावत को चुनाव प्रचार के दौरान गांव खेड़ावदा में एक व्यक्ति ने जूते की माला पहना दी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना की वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बीजेपी विधायक और कैंडिडेट दिलीप शेखावत को जूतों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन करता है. पहले तो विधायक समझ नहीं पाते हैं और वह माला पहन लेते हैं, मगर बाद में जैसे ही उन्हें लगता है कि शख्स ने जूते की माला पहनाई है, वह आग बबूला हो जाते हैं और उस शख्स पर टूट पड़ते हैं.

वीडियो में जो शख्स जूतों की माला पहनाते दिख रहा है, उसके सिर पर भगवा रंग की टोपी है. टोपी के रंग से ऐसा लग रहा है कि वह बीजेपी का ही कार्यकर्ता हो. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी शेखावत ग्रामीण को पीटते भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने बीजेपी प्रत्याशी को जूतों की माला पहनाई उसका नाम मांगीलाल है.

बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह शेखावत ने इस घटना को कांग्रेस की साजिश करार दिया है. उन्होंने बताया कि यह हरकत कांग्रेस की प्लानिंग का एक हिस्सा है. जिस मांगीलाल ने यह हरकत की वो कांग्रेस समर्थित ग्राम सरपंच भागवंती बाई के पति रतन का भानजा है. रतन ने खुद मांगीलाल को इस हरकत के लिए खूब कोसा है.

यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी नेताओं को जनता का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह का कुछ महिलाओं ने विरोध कर दिया था. वहीं, उसके बाद जब शिवराज के बेटे कार्तिकेय बुधनी विधानसभा सीट पर वोट मांगने पहुंचे थे तो उनसे लोगों ने यह तक पूछ लिया था कि अब क्यों आए हो.