
अपने पति और जेडी(एस) अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की घोषणा होने के बाद से ही राधिका कुमारस्वामी का नाम गूगल पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले नामों में से एक बन गया है.
अचानक ही देशभर के लोगों ने राधिका के निजी जीवन के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखानर शुरू कर दी है. इसी के साथ विभिन्न सोशल मीडिया साईट्स और व्हाट्एप्प इस अदाकारा के साथ एचडी कुमारस्वामी की शादी का मजाक उड़ाने वाली पोस्टों से अटा पड़ा है. ऐसी ही एक पोस्ट में इन दोनों की उम्र के मध्य के अंतर को लेकर मजाक उड़ाते हुए इनके रिश्ते को अवैध विवाह तक की संज्ञा दी गई है.
ऐसे ट्रोल स्पष्ट रूप से इस बात का खुला संकेत देते हैं कि एचडी कुमारस्वामी के विरोधी इस अभिनेत्री के साथ शादी का उपयोग उनकी छवि को खराब करने के एक अवसर में रूप में कर रहे हैं.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब वे गंदी राजनीति का शिकार हुई हों. हालांकि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा खुलेआम इन दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल उठाने के कई उदाहरण सामने है लेकिन एक पत्रकार रवी बेलेगेरे ने इनके संबंध पर मुख्यमंत्री आई लव यू शीर्षक से एक फिल्म बनाने की भी कोशिश की थी. हालांकि कानूनी विवादों में फंसने के बाद इस फिल्म को बंद डिब्बे डाल दिया गया.
इसके अलावा श्रीनामुलू के साथ रेड्डी ब्रदर्स - करुणाकररेड्डी, सोमाशेखररेड्डी और जनार्दनरेड्डी द्वारा निर्मित एक फिल्म देवनहल्ली में एक विवादित बोल वाला गीत भी आया था जिसके बोल ''लंदननाल्ली मागू अयातु महा मंत्रीजी नम्मामाव राधाववेज........'' थे.
इस सबके बावजूद इस अभिनेत्री ने कभी भी इन मुद्दों को लेकर अपना मुंह नहीं खोला है.
Jab #kumarasamy ki pehli shadi hui thi tab unki dusri biwi janmi thi???#RadhikaKumaraswamy
— Radhika Maheshwari (@Radhika80845508) May 21, 2018
I had a warm and cordial meeting this evening, in Delhi, with Shri H D Kumaraswamy ji. We discussed the political situation in Karnataka and other matters of mutual interest. I will be attending his swearing in as CM of Karnataka, on Wednesday, in Bengaluru. pic.twitter.com/sZAwX8mQut
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2018
@nsitharaman #hdkumaraswamy has second mariage. This is against the women protection laws. Without out divorce the 1st wife's and getting mariage 2nd wife's. Next action taken in this https://t.co/QrtlT0wTrB
— preethi (@preethi50632948) May 21, 2018
Ya! #HDKumaraswamy 2nd #wifematerial Radhika to celebrating with #ghoomer ?Dance! ? #ShahSlamsUnholyAlliance#ShahAtIndiaTV #Kumaraswamy #Siddaramaiah #Karnataka #KarnatakaFloorTest #RoyalWedding #WelcomeHomeTarini #MariamKhan #Sochi #KFPrankLeague pic.twitter.com/LgcyrBNAe0
— UP Mango Man (@upmangoman) May 21, 2018
एचडीके-राधिका की शादी
एचडी कुमारस्वामी ने 2006 में राधिका से गुपचुप शादी की थी. लेकिन इनकी शादी की औपचारिक घोषणा कई सालों बाद की गई. शादी बाद और 2010 में एक बेटी शामिका की मां बनने के बावजूद वे सुर्खियों से दूर रही और 2013 में फिल्म लकी की निर्माता के रूप में दोबारा फिल्म उद्योग में वापस लौटीं.
पिछले वर्ष अफवाहें उड़ी थीं कि वे कुमारस्वामी को तलाक देकर मंगलूरु के एक व्यवसाई के साथ शादी करने जा रही हैं.
राधिका कुमारस्वामी और व्यवसाई विवेक राय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद उनकी दूसरी शादी की अफवाहें सामने आईं. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा था, ''ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और विवेक मेरे भाई के दोस्त हैं. यह तस्वीरें एक वर्ष पूर्व केम्मनगुंडी (चिकमंगलुरु जिले) में खींची गई थीं.''

राधिका ने आगे कहा, ''मैं कृषि से जुड़े व्यापार में निवेश करना चाहती थी और हम वास्तविकता जांचने को गए थे तब यह तस्वीरें खींची गई थीं. मेरे कई प्रशंसकों ने भी मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं लेकिन कुछ विरोधियों ने उनमें से विवेक के साथ की कुछ विशेष तस्वीरों को चुनकर जानबूझकर उन्हें पोस्ट किया है ताकि मेरी प्रतिष्ठा को खराब किया जा सके.''
फिल्मों में कदम रखने के बाद से ही राधिका का निजी जीवन विवादों में घिरा रहा है. कहा जाता है कि उनकी शादी रतन कुमार के साथ हुई थी लेकिन अदालत ने उस शादी को अवैध ठहरा दिया था क्योंकि वे उस समय तक बालिग नहीं थीं.
शपथ लेने को तैयार एचडीके
एचडी कुमारस्वामी बुधवार, 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने को तैयार हैं. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने की उम्मीद है. हालांकि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में जेडी(एस) को सिर्फ 37 सीट मिली थीं लेकिन वे कांग्रेस के समर्थन से राज्य में अगली सरकार का गठन करने जा रहे हैं.