
'इन दिनों जमीन पर रहना सबसे बढ़िया बात है, हैं ना इंडिगो', 'उड़ना कोई अच्छी बात थोड़े ही है, क्या कहते हो गो एयर,' कुछ इसी तरह विस्तारा एयरलाइन ने ट्विटर पर इंडिगो और गो एयर की चुटकी ली।
दरअसल इन दिनों कोरोना वायरस संकट के कारण उड़ानें बंद हैं और विमानन क्षेत्र सुस्त पड़ा है, ऐसे में विभिन्न विमानन कंपनियां ट्विटर पर कुछ इसी तरह एक दूसरे की चुटकी ले रही हैं और मजेदार वार्तालाप कर रही हैं। विस्तारा के ट्वीट के बाद इस संवाद में एयरएशिया इंडिया, स्पाइसजेट और दिल्ली एयरपोर्ट भी ट्विटर पर उतर आए।
इसकी शुरुआत देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ट्वीट के साथ हुई थी जिसमें उसने लिखा था, ''एयर विस्तारा, हमने सुना है कि इन दिनों ऊंचे नहीं उड़ रहे।''
Hey @airvistara , not #flyinghigher these days we heard? #StayingParkedStayingSafe #LetsIndiGo
— IndiGo (@IndiGo6E) April 10, 2020
इसके जवाब में विस्तारा ने लिखा, ''नहीं, इंडिगो इन दिनों जमीन पर रहना सबसे बढ़िया बात है।''
No ? @IndiGo6E, these days being on-ground is a wonderful thing. Flying would not be the ‘smart’ choice, what say @goairlinesindia? #StayingParkedStayingSafe
— Vistara (@airvistara) April 10, 2020
जब विस्तारा ने गो एयर को इसमें शामिल करते हुए सवाल किया तो उसका जवाब था कि घर पर रहने से सुरक्षित महसूस होता है। इस बातचीत में एयर एशिया इंडिया उतर आई और उसने गो एयर की हां में हां मिलाई, साथ ही स्पाइस जेट को टैग कर उसकी प्रतिक्रिया मांगी।
Absolutely @goairlinesindia, for now though, staying at home is the Red. Hot. Spicy thing to do! Isn't that right @flyspicejet?! #StayingParkedStayingSafe
— AirAsia India (@AirAsiaIndian) April 10, 2020
इस पर स्पाइस जेट ने कहा, ''यह जानकर अच्छा लगा कि हमारे रंग की तरह हमारे विचार भी मिलते हैं।''
स्पाइस जेट ने दिल्ली एयरपोर्ट को टैग करते हुए लिखा, ''पक्षी पिंजरे से कुछ वक्त से नहीं निकला लेकिन हमें खुशी है कि आज हम एक सुरक्षित कल बना रहे हैं। हैं ना दिल्ली एयरपोर्ट।''
इस पर दिल्ली हवाईअड्डे ने चारों एयरलाइनों को टैग करते हुए जवाब दिया, ''भारत का आसमान आपके रंगों से जल्द रंगीन होगा लेकिन फिलहाल हमें मुस्कुराने की वजह देने के लिए धन्यवाद। आसमान में साथ और जमीन पर भी साथ।''
लॉकडाउन के कारण व्यावसायिक उड़ानें 14 अप्रैल तक के लिए निलंबित हैं। इस मजेदार बातचीत को जारी रखते हुए विस्तारा ने लिखा, ''फिलहाल तो हम लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, हैं ना इंडिगो।''
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.