बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ में लालू प्रसाद यादव की राजद के विधायक प्रहलाद यादव ने जमीन विवाद में एक शख्स को थप्पड़ मारा और डराया धमकाया. इतना ही नहीं, विधायक ने शख्स के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके मुताबिक, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव जबरन एक शख्स को डरा धमका रहे हैं और थप्पड़ मार रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि प्रहलाद यादव पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं.
#WATCH Bihar: RJD MLA Prahlad Yadav slaps a man in Lakhisarai district's Suryagarha over a land dispute matter. A case has been registered in this regard. (Note: Strong language) (11.01.2019) pic.twitter.com/JvX5PEG2b1
— ANI (@ANI) January 11, 2019
घटना को लेकर व्यवसायी वार्ड नंबर 12 निवासी स्व. रामकृष्ण शर्मा के पुत्र आशीष कुमार शर्मा उर्फ मनीष शर्मा के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर लखीसराय थाना कांड संख्या 23/19 में विधायक प्रह्लाद यादव सहित तीन को नामजद सहित 10 से 20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष पर पांच लाख रंगदारी मांगने, मनीष व उसके बड़े भाई राकेश शर्मा को बोटी-बोटी काटकर गंगा में फेंक दिये जाने का आरोप सूचक द्वारा लगाया गया है. वायरल वीडियो में एक युवक पर राजद जिलाध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधायक द्वारा यह कहते हुए थप्पड़ चलाते दिख रहा कि- जमीन की तय राशि का भुगतान उनके द्वारा किया जा चुका है. जल्द ही रजिस्ट्री करायेंगे. तुम फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराके घेराबंदी कर रहे हो. यह जमीन तुम्हारी नहीं है और युवक को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो देखने से साफ हो जाता है कि मामला जमीन विवाद का है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि घटनास्थल पर कई पुलिस कर्मी मौजूद हैं और पुलिस वालों के सामने ही राजद विधायक शख्स को थप्पड़ जड़ रहे हैं. हैरानी इस बात की है कि वहां मौजूद पुलिस (शायद बॉडीगॉर्ड) भी तमाशबीन बनी ये सब देख रही थी और बीच-बचाव करने की भी उन्होंने कोशिश नहीं की.
वीडियो में दिख रहा है कि विधायक अपने सरकारी बॉडीगार्ड के साथ एक शख्स के पास गए और उसकी पिटाई कर दी. देखने से ऐसा लग रहा है कि जमीन पर घर निर्माण का कार्य चल रहा था. तभी विधायक की यह हरकत सामने आई है. इस दौरान ही छत से किसी ने विधायक का वीडियो बना लिया. वीडियो अब वायरल हो गया है.