दिवाली नजदीक आ गई है और तैयारियां जोरो पर हैं. दिवाली का त्यौहार सभी के लिए खास होता हैं, क्योंकि दीपावली पर हर किसी को अपने से बड़ों या बॉस से गिफ्ट मिलने की आस होती है. ऐसे में घर में छोटे अपने बड़ों के तोहफे देने का इंतजार करते हैं, तो ऑफिस में कर्मचारी अपने बॉस के मेहरबान होने का इंतजार करते हैं.
हर साल की तरफ इस बार भी गुजरात के हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस पर मकान और गाडियां गिफ्ट देने वाले गुजरात के हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने इस बार अपने 600 कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के तौर एक-एक कार और 900 लोगों को बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट दिए.
वहीं अब एक और कारोबारी ने अपने स्टाफ को महंगे गिफ्ट दिए जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन वैद्यनाथन वेंबू ने दिवाली के पहले कंपनी के करीब 4,30,000 शेयर ड्राइवर्स, मेड, कंपनी के पुराने और वर्तमान कर्मचारियों और कुछ फैमिली मेंबर में बांट दिए हैं. इन शेयरों की कंबाइंड वैल्यू करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड ने शेयर बाजार को फाइलिंग में यह सूचना दी है.
कंपनी ने बताया यह शेयर उन लोगों में बांटे गए हैं जो हर तरह की परिस्थितियों में कंपनी के साथ जुड़े रहे और आज कंपनी को आगे ले जाने में इनका भी योगदान रहा है. जिन लोगों में शेयर बांटे गए हैं, उनमें कैपिटल फर्स्ट लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन विद्यानाथ वेंबू के 2 ड्राइवर और 3 मेड भी शामिल हैं.
कैपिटल फर्स्ट द्वारा शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार वेंबू के पास कुल 40 लाख शेयर थे, जिनमें से 6500—6500 शेयर सभी 3 मेड और 2 ड्राइवर्स को ट्रांसफर कर दिए. वहीं, 11000—11000 शेयर 26 पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों को, 26000 और 13000 शेयर 2 भाइयों को ट्रांसफर किया गया. वहीं, 8 अन्य फैमिली मेंबर को 71500 शेयर ट्रांफर हुए.
शुक्रवार को जब कंपनी के शेयर ट्रांसफर किए गए, तब एक शेयर का भाव 478.60 रुपये था. इस लिहाज से हर मेड और ड्राइवर को 31.1 लाख रुपये के शेयर मिले. जबकि 26 पूर्व व वर्तमान कर्मचारियों में हर एक को 52.64 लाख के शेयर मिले.