सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरTwitter

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उस समय परेशान हो गए जब गुरुवार को आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने उनके भाषण के दौरान बाधा पहुंचाई. दिल्ली के सीएम के भाषण के दौरान खांसने की आवाज निकाल कर कुछ लोगों ने बाधा पहुंचाने की कोशिश की. स्थिति को शांत करने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और डॉक्टर हर्षवर्द्धन को हस्तक्षेप करना पड़ा.

साल 2016 तक कफ की समस्या से जूझ रहे केजरीवाल का मजाक बनाने वाले इस वाकये ने विज्ञान भवन में चल रहे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को पसोपेश में डाल दिया. सीएम केजरीवाल ने दर्शकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय परियोजना और दिल्ली जल बोर्ड की ओर से यमुना स्वच्छता कार्यक्रम के उद्घाटन पर किया गया था.

कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन भी शामिल हुए. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह और दिल्ली से बीजेपी सांसद तथा कार्यकर्ता भी वहां उपस्थित थे. केजरीवाल के भाषण शुरू करते ही कुछ लोगों ने खांसने की आवाज निकाल कर उनका मजाक बनाया.

लोगों की आवाज ज्यादा तेज हो गई तो गडकरी और हर्षवर्द्धन ने हस्तक्षेप किया और लोगों से शांत रहने को कहा. गडकरी ने कहा, 'शांत हो जाएं, यह सरकारी कार्यक्रम है.'