समायोजन रद्द होने के बाद अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने लखनऊ में अपने बाल मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य व केंद्र की सरकार पर अपनी अनदेखी करने के आरोप लगाए।
शिक्षामित्रों ने गोमती नगर के ईको गार्डेन में प्रदर्शन किया और इस दौरान कई महिला शिक्षामित्रों ने भी अपना सिर मुंडवाया. शिक्षामित्र पिछले 38 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में शिक्षामित्र शामिल हुए.
बाल मुंडवाने के पहले प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने अब तक जान गंवाने वाले अपने साथियों की आत्मा की शांति के लिए हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग रखी.
Lucknow: Shiksha Mitras(contractual teachers) demand permanent jobs, get their heads tonsured in protest pic.twitter.com/sshMoGarSs
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2018
गौरतलब है कि 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था, जिसके बाद से ही शिक्षामित्र आंदोलनरत हैं. उनकी मांग है कि शिक्षामित्रों को पैराटीचर बनाया जाए और जो शिक्षामित्र टीईटी उत्तीर्ण हैं उन्हें बिना परीक्षा दिए ही नियुक्ति दी जाए.
हालांकि, सरकार से शिक्षामित्रों की कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक इस मसले का कोई हल नहीं निकला है. इसके अलावा सरकार द्वारा दिये जा रहे मासिक वेतन को लेकर भी शिक्षामित्र खुश नहीं हैं.