हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अज़हर जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है और वह करीब एक साल से बिस्तर पर पड़ा हुआ है. भारतीय इंटेलीजेंस के कुछ अधिकारियों के नाम का बिना ज़िक्र किए हुए पेपर में कहा गया है कि अज़हर रीढ़ की हड्डी और किडनी की बीमारी से जूझ रहा है. मसूद अज़हर करीब डेढ़ साल पहले रावलपिंडी के 'कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल' में इलाज के लिए गया था, बताया जा रहा है कि तब से वो बीमारी के चलते बिस्तर पर है. अधिकारियों के अनुसार उसे तब से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है.
बता दें कि अज़हर पर भारत में तमाम आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है. 2016 में कश्मीर के उरी में हुए हमले का आरोप भी अज़हर पर ही है जिसमें 17 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी. भारत, मसूद अज़हर को 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित करवाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन चीन अपने वीटो पावर का प्रयोग करके हर बार इस प्रयास को विफल कर देता है. हालांकि अज़हर द्वारा स्थापित किए गए जैश-ए-मोहम्मद पहले से ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा बैन किए गए आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में है. भारत ने उसे पठानकोट आतंकवादी हमले का भी दोषी पाया है.
मसूद अज़हर की अनुपस्थिति में उसके दो भाई रऊफ असगर और अतहर इब्राहिम उसकी जगह पर काम करते हैं. दोनों भाइयों के ऊपर कई आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अपने भाई मसूद अज़हर को छुड़ाने के लिए अतहर इब्राहिम ने 1999 में विमान IC-814 को हाईजैक किया था. वर्तमान में वो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जबकि दूसरा भाई रऊफ भारत में खासकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है.