रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ अपनी पहली वार्ता के लिए आज मिले। रूसी प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी। किम की बख्तरबंद ट्रेन बुधवार को शहर पहुंची थी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लिए जारी प्रयासों का समर्थन करते हैं और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।
पुतिन और किम के बीच यहां पहली बार वार्ता हो रही है। पुतिन ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि रूस में आज आपकी यात्रा हमें यह समझने में मदद करेगी कि हम कोरिया प्रायद्वीप में हालात कैसे सुधार सकते हैं और रूस इस समय जारी सकारात्मक प्रक्रियाओं को किस प्रकार समर्थन दे सकता है।' पुतिन ने कहा, 'द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में, हमें आर्थिक संबंध विकसित करने के लिए काफी कुछ करना है।'
उत्तर कोरियाई नेता ने बुधवार दोपहर व्लादिवोस्तोक पहुंचने के बाद कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि यह बैठक सफल एवं सार्थक रहेगी।' इससे पहले अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों ही देश किम और ट्रंप के बीच तीसरी बैठक की उम्मीद जता चुके हैं। हालांकि, 2 बैठकें बेनतीजा होने के बाद किम की रूस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
किम ने अपनी ट्रेन के सीमा पार करने के बाद खासान में एक रूसी टेलीविजन से कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि यह बैठक सफल एवं सार्थक रहेगी... मैं कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति के समाधान और हमारे द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर ठोस चर्चा कर पाऊंगा।'