सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में पहली बार एक-दूसरे से मुलाकात करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन.
सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में पहली बार एक-दूसरे से मुलाकात करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन.एएनआई

एक-दूसरे को मिट्टी में मिलाने की कसमें खाने वाले दो देशों के शीर्ष नेता आज सारी दूरियां मिटाकर एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आये. इस सदी की सबसे चर्चित शिखर वार्ता के तहत अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में पहली बार एक-दूसरे से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच अच्छे सम्बन्ध बने रहने की उम्मीद जताई. समाचार एजेंसी एएनआई ने के अनुसार ट्रम्प ने कहा, "अब हम सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ेंगे. हमारी मुलाकात ऐतिहासिक रही." इस दौरान किम जोंग उन ने कहा कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. हमने सबकुछ भुलाकर यह मुलाकात की है.

दोनों नेताओं के बीच पहले दौर में करीब 50 मिनट तक मुलाकात हुई.

अमरीकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच हुई इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि ट्रंप और किम के बीच बेहद तल्ख रहे रिश्तों में बदलाव आएगा. दोनों नेताओं के बीच वन-ऑन-वन मुलाकात खत्म होने के बाद अब दूसरे दौर की प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक जारी है.

गौरतलब है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी, क्योंकि ट्रंप और किम की हरकतों से न सिर्फ अमरिका और उत्तर कोरिया बल्कि पूरे विश्व की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा था. किम तीन पीढ़ियों में उत्तर कोरिया के पहले नेता हैं जिन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति से मुलाकात की है. इसी तरह ट्रंप पद पर रहते हुए किसी उत्तर कोरियाई शीर्ष नेता से मिलने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं.