
एकता कपूर के 10 साल पुराना टीवी शो "कसौटी जिंदगी की" के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि उनका यह शो जल्द ही यानि 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित होगा. इसके सीक्वल की तैयारी काफी जोरों पर हो रही है, जिसका नाम "कसौटी जिंदगी के" होगा.
हाल ही में इस सीरियल का प्रोमो लॉन्च किया गया. अनुराग के किरदार को अभिनेता पार्थ समथान, एरिका फर्नांडीस प्रेरणा और हिना खान को कोमोलिका के रूप में दिखाई देने वाली हैं.
True love never dies. It only gets stronger with time. #KasautiiZindagiiKay, Coming Soon only on StarPlus.@IamEJF pic.twitter.com/iumtE4BZlQ
— StarPlus (@StarPlus) July 28, 2018
शो के पहले प्रोमो, जिसमें प्रेरणा के रूप में एरिका को दर्शकों से रू-ब-रू कराया गया था सीरियल के उसी पुराने सॉन्ग पर फिल्माया भी गया है जो 19 साल पहले शो का टाइटल ट्रैक था.
गौरतलब है कि पुराने वाले कसौटी में प्रेरणा का किरदार श्वेता तिवारी और अनुराग बसु का किरदार सीजेन खान ने निभाया था. लव ट्राएंगल वाले इस शो में मशहूर वैंप कोमोलिका का किरदार इस बार हिना खान निभाएंगी जबकि पिछली बार इस किरदार को उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था जो मुख्य किरदार प्रेरणा से ज्यादा फेमस हुआ था.