
देश में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच कश्मीर घाटी में सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण कश्मीर के त्राल में 12 लाख के ईनामी मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जाकिर मूसा को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। आतंकी संगठन अंसार गजावत-उल-हिंद के चीफ जाकिर मूसा को पुलवामा के उसी इलाके में मार गिराया गया है, जहां साल 2016 में सेना ने हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी को ढेर किया था।
#UPDATE on Pulwama encounter: Body of Zakir Musa, commander of Ansar Ghazwat-ul-Hind found at the encounter site in Tral area of Pulwama. One AK-47 rifle and one Rocket Launcher have also been recovered. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/cu2WNBTynA
— ANI (@ANI) May 24, 2019
सूत्रों के अनुसार, कश्मीर घाटी में सेना को गुरुवार दोपहर पुलवामा के त्राल में जाकिर मूसा के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने यहां पर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान जाकिर मूसा के ठिकाने की घेराबंदी कर सेना के अधिकारियों ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, जिसपर मूसा ने सेना के अधिकारियों पर ग्रेनेड हमला कर भागने की कोशिश की।
इसके बाद सेना ने बड़ा काउंटर ऑपरेशन शुरू करते हुए इलाके में सख्त घेराबंदी की और फिर भारी गोलीबारी करते हुए मूसा को उसी मकान में मार गिराया, जहां उसने पनाह ली थी। बता दें कि जाकिर मूसा को कश्मीर घाटी में आतंक का पोस्टर बॉय कहा जाता था और एजेंसियों के अधिकारी काफी समय से उसकी तलाश कर रहे थे। बीते दिनों कश्मीर में तमाम आतंकियों के जनाजे में मूसा के समर्थन में नारे लगाने की बात भी सामने आई थी, लेकिन गुरुवार शाम सेना ने घाटी में आतंक के इस खूंखार चेहरे का भी अंत कर दिया।
कश्मीर में सेना द्वारा मार गिराया गया जाकिर मूसा बुरहान वानी के बाद घाटी में आतंक का नया पोस्टर बॉय कहा जाता था। मूसा ने अलकायदा के संगठन असार गजावत-उल-हिंद की कमान संभाली थी और वह घाटी में सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों की वारदात में भी शामिल था। कश्मीर में मूसा के मारे जाने के बाद दक्षिण कश्मीर के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। एहतियात के तौर पर कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।