दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के जाने-माने अभिनेता और हाल में राजनीती में कदम रखने वाले कमल हासन ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद हैरान कर देने वाला बयान देते हुए कश्मीर में जनमत संग्रह की बात कही है। यही नहीं अपने बयान में उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को 'आजाद कश्मीर' बताया है।
उन्होंने कहा, 'भारत कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करा रहा है। सरकार किससे डरती है?' भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कमल हासन ने कहा, 'यदि दोनों पक्षों के राजनेता उचित व्यवहार करते हैं, तो मरने एक भी सैनिक के मरने की आवश्यकता नहीं है।'
कमल हासन ने कहा, 'जनमत संग्रह करो और लोगों से बात करो। उन्होंने ये क्यों नहीं किया? वे किस चीज से डरते हैं? वे सभी राष्ट्र को विभाजित करना चाहते हैं? आप उनसे दोबारा क्यों नहीं पूछते? वे ऐसा नहीं करेंगे? अब यह (कश्मीर) भारत का है, यही स्थिति सीमा पार भी रहती है। आजाद कश्मीर में वे जिहादियों की तस्वीरों का इस्तेमाल गाड़ियों में हीरो के रूप में चित्रित करने के लिए कर रहे हैं, यह भी एक मूर्खतापूर्ण बात है।
Makkal Needhi Maiam leader Kamal Hassan at an event in Chennai yesterday: Why India is not holding a plebiscite in Kashmir? What are they (Indian government) afraid of? pic.twitter.com/9M6bS5JoWV
— ANI (@ANI) February 18, 2019
हासन ने कहा, 'भारत भी मूर्खता जैसा व्यवहार करता है, यह उचित नहीं है। अगर हम यह साबित करना चाहते हैं कि भारत एक बेहतर देश है, तो हमें इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। वहां राजनीति शुरू होती है, नई राजनीति संस्कृति बनती है।'
कमल हासन चेन्नई में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे और उनसे पुलवामा हमले के बारे में पूछा गया था।
कमल हसन ने कहा, 'मुझे वास्तव में पछतावा होता है जब लोग कहते हैं कि सेना के लोग कश्मीर मरने के लिए जा रहे हैं। लड़ना बंद करो। क्या पिछले 10 सालों में सभ्यता ने यह नहीं सीखा है? सैनिक क्यों मरना चाहिए? हमारे घर के चौकीदार को क्यों मरना चाहिए?