
कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा और पार्टी के विधायक बुधवार को आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे हैं। मंगलवार को बीजेपी विधायकों के साथ बीएस येदियुरप्पा क्रिकेट खेलते और भजन गाते नजर आए। पार्टी के आईटी सेल द्वारा साझा की गई तस्वीर में पार्टी के प्रदेश प्रमुख बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH Karnataka: BJP State President BS Yeddyurappa & BJP MLAs at an event at Ramada Hotel in Bengaluru. pic.twitter.com/55bQgt5Z0P
— ANI (@ANI) 16 July 2019
बता दें कि शहर के बाहरी इलाके में येलाहंका के निकट एक रिजॉर्ट में पार्टी विधायकों को ठहराया गया है। मंगलवार को यहां येदियुरप्पा उनके साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में पूर्व सीएम रेणुकाचार्य और एसआर विश्वनाथ तथा अन्य विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में उन्हें बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है।
बता दें कि बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी। ये बागी विधायक मुंबई के एक होटल में रुके हुए हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को ऐलान किया कि 18 जुलाई को विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा होगी। सिद्धारमैया ने बताया कि सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा के अंदर विश्वास प्रस्ताव रखा और 18 जुलाई को इस पर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के करीब 16 विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। इससे कर्नाटक सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।