-
कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिलTwitter / @ANI

कर्नाटक के बेंगलुरु में पिछले दिनों सीएए और एनआरसी के खिलाफ एक रैली के दौरान एक युवती के 'पाकिस्‍तान जिंदाबाद' के नारे लगाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने देश में भारत विरोधी या पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों से निपटने के लिए एक कड़ा कानून लाने की मांग की है. पाटिल ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे लोगों को तुरंत गोली मारने का कानून बनाने की मांग की है.

राज्य के चित्रदुर्गा में संवाददाताओं से बात करते हुए कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने कहा, 'मेरी राय में भारत में देश विरोधी नारे लगाने वाले, भारत के बारे में गलत बोलने वाले या पाकिस्तान के समर्थन में बोलने वालों के लिए शूट एट साइट कानून लाने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'ऐसे लोग भारत में खाना खाते हैं, भारत का पानी पीते हैं लेकिन पाकिस्तान जिंदाबाद कहते हैं तो यहां पर क्यों हैं? उन्होंने कहा कि चीन में लोग अपने देश के खिलाफ बोलने से डरते हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वो ऐसे गद्दारों से निपटने के लिए एक सख्त कानून बनाएं.'

इससे पहले दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना के एक कार्यकर्ता ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

इस नारेबाजी पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि इन सो कॉल्ड लिबरल्स को बता रहा हूं मैं, तुम बनाओ अपना शाहीन बाग, बिलाल बाग. हमें आकर मत समझाओ. तुम समझते हो कि तुम काबिल हो और हम काबिल नहीं हैं. हमें आपका पैट्रनाइजिंग ऐटिट्यूड (संरक्षणवादी रवैया) नहीं चाहिए.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आयोजकों से कहता हूं कि वो ऐसे लोगों को अपनी रैली में न बुलाएं. मैं मगरिब की नमाज पढ़ने जा रहा था. तभी सुना इस महिला ने ये नारा लगाया. मुझसे नहीं रहा गया और दौड़कर आ गया यहां. अगर वो औरत नहीं होती, तो मैं क्या कर लेता. अब मौका मिल गया बीजेपी को. अब कल वो बोलेंगे ओवैसी की रैली में नारा बोला गया.

इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री बसावराज बोम्‍मई ने कहा था कि अमूल्‍या जिस इलाके से आती हैं, वहां नक्‍सली गतिविधियां सक्रिय रही हैं. ऐसे में नक्‍सलियों से उनके किसी प्रकार के संबंध हैं या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी. मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने भी अमूल्‍या के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही, जिसके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.

कर्नाटक के मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने भी देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और उनके प्रति किसी तरह की दया नहीं दिखाई जानी चाहिए.