-
Reuters

'हाउडी मोदी' इवेंट के लिए खासतौर पर ह्यूस्टन आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्टेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग अच्छा खासा वक्त बितानेवाले हैं। इस दौरान ट्रंप एनआरजी स्टेडियम में करीब 30 मिनट भाषण देंगे जिसमें खासतौर पर भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों का जिक्र होगा।

इतना ही नहीं मोदी के संबोधन के दौरान भी ट्रंप वेन्यू में ही होंगे। अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले खबरों में आया था कि ट्रंप सिर्फ गेस्ट के तौर पर वहां आएंगे और संक्षिप्त में अपनी बात रखेंगे।

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने 2016 में चुनावी कैंपेन के दौरान ही भारत का अच्छा दोस्त बने रहने की बात कही थी। इसी पर अमल करते हुए ट्रंप सिर्फ 'हाउडी मोदी' में शामिल होने के लिए ह्यूस्टन आ रहे हैं। ऐसा वाइट हाउस द्वारा जारी ट्रंप के शेड्यूल में बताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रंप करीब 100 मिनट ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में बिताएंगे। अभी यह आधिकारिक तौर पर नहीं आया है लेकिन ट्रंप वहां 30 मिनट बोल सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मोदी के भाषण के दौरान भी ट्रंप स्टेडियम में ही होंगे। बता दें कि मोदी के इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

मोदी के इस इवेंट में आने से ट्रंप को फायदा होना तय है। इंडियाना के प्रमुख भारतीय-अमेरिकी नेता भारती बराय ने कहा, 'ह्यूस्टन आकर और 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शमिल होने के फैसले से ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकियों का दिल जीत लिया है। उन्हें वर्ष 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों का अधिक मत मिलेगा।'

प्रधानमंत्री के करीबी मित्र बराय ने 2014 में न्यूयॉर्क स्थित ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वॉयर में मोदी का कार्यक्रम आयोजित किया था। बराय ने कहा, 'दो विशाल लोकतांत्रिक देशों के नेताओं का एक ही मंच पर 50,000 से अधिक लोगों को संबोधित करना ऐतिहासिक है। इससे भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे।'

वाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने पिछले हफ्ते कहा था, 'यह अमेरिका और भारत के लोगों के संबंधों को मजबूत करने, दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करने का अवसर प्रदान करेगा।'

ह्यूस्टन से ट्रंप ओहायो के वापाकोनेटा जाएंगे जहां पर वह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मैरिसन के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्वामित्व वाले उत्पादन संयंत्र का दौरा करेंगे। ओहायो से अमेरिकी राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे।

हालिया समय में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता दुनिया में कहीं एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अलावा 60 से अधिक प्रमुख अमेरिकी सांसद शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के शानदार स्वागत के लिए इस कार्यक्रम में पहली हिंदू सांसद तुलसी गब्बार्ड और भारतवंशी सांसद राजा कृष्णमूर्ति भी शामिल होंगे।

यह अमेरिका के अबतक के सबसे बड़े और यादगार इवेंट में से एक होगा। इसमें शामिल होने वाले सांसदों में जॉन कॉरिन, टेड क्रुज, एल ग्रीन, पीटे ओल्सन, शीला जैकसन ली, सिल्विया ग्रेसिया, ग्रेग एबॉट, सिंडी हेडन-स्मिथ, एमी बेरा, ब्रायन बैबिन, राजा कृष्णमूर्ति, तुलसी गब्बार्ड, ब्रैड शेरमन और न्यू यॉर्क के गवर्नर एलियट एंजल है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।