
आज की तारीख में निःसंदेह दिशा पटनी बाॅलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं और इंस्टाग्राम की उनकी हालिया तस्वीर इस बात को पुख्ता करती है. उनके एक फैन पेज ने उनकी एक फोटे साझा की है जिसमें बागी-2 की यह अदाकारा अपनी एब्स का प्रदर्शन कर रही है.
इस तस्वीर में दिशा और उनके साथ खड़ा व्यक्ति, जो निश्चित तौर पर उनका जिम ट्रेनर ही होगा, सेल्फी ले रहे हैं और दोनों का पूरी तरह से तैयार कसरती बदन दिखा रहे हैं. तस्वीर में दिशा के एब्स उनकी मेहनत और कड़े समर्पण को दिखा रहे हैं.
प्रशंसक दिशा की फिटनेस और सुंदरता को लेकर उनका गुणगान करते थक नहीं रहे हैं. वास्तव में टाइगर श्रृाफ की कथित प्रेमिका ने जिम में आग लगा दी है.
हाल ही में करीना कपूर खान के एब्स भी चर्चाओं में थे. शानदार अदाकारा एक ट्यूब टाॅप के ऊपर नीले रंग का कोट पहनकर वीरे दी वेडिंग फिल्म के ट्रेलर लांच के समारोह में शामिल हुई थी. वे इस समारोह में औरों से बिल्कुल अलग दिख रही थीं और सबकी नजरें उनके एब्स पर ही टिकी थीं.
कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर उनके शानदार शरीर की तारीफ करना भी प्रारंभ कर दिया था. लोगों के लिये सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि वास्तव में बेबो ने तैमूर को जन्म देने के तुरंत बाद ही इतने कम समय में इतना खुबसूरत शरीर बना लिया है. पहले के उलट मौजूदा दौर की बाॅलीवुड अभिनेत्रियां फिटनेस को लेकर अधिक जागरुक हैं.
बी-जगत की देवियां आजकल सिर्फ चेहरे की सुदरता को लेकर ही चिंतित नहीं हैं, बल्कि अब वे अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर भी पूरा समय खर्च रही हैं. करीना के फिटनेस ट्रेनर से इस बात का भी खुलासा किया है कि कैसे इस अभिनेत्री ने अपना वजन इतना कम किया और वास्तव में एब्स बनाने में सफल रहीं.
KAREENA HAS ABS. THIS IS NOT A DRILL BEBO GOT ABS. YAS queen pic.twitter.com/imbWwRQGBH
— del rey (@musenightmares) April 25, 2018
हाल ही में जहां दिशा पटानी बाॅक्स आॅफिस पर बेहद सफल रही फिल्म बागी-2 में दिखाई दी थीं वहीं करीना जल्द ही वीरे दी वेडिंग में दिखाई देंगी. महिला आधारित इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पूर्व ही जारी किया गया जिसे दर्शकों और प्रशंसकों ने काफी पसंद किया.
इस फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं. शशांक घोष द्वारा निर्देर्शित यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.