
लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 के ग्रैंड फिनाले में कई सितारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी डिजायनर मोनिशा जयसिंह के लिए रैंप वॉक किया और शो स्टॉपर बन कर लाइमलाइट लूटी.

करीना ने रैंप पर शेड्स ऑफ ए डीवा नामक कलेक्शन को पेश किया. इस खास मौके पर करीना कपूर ने होलोग्राफिक ऑफ-शोल्डर गाउन पहना हुआ था, जिसमें वह किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं दिख रही थीं.

करीना, इस शिमरी गाउन में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं.

बता दें करीना कपूर लैक्मे की ब्रांड एंबैसडर हैं और उन्हें इस शो के ग्रांड फिनाले पर शो स्टॉपर के तौर पर रैंप पर प्रेजेंट किया गया.

करीना इस फैशन शो में करीना ने सिल्वर गाउन के साथ सॉफ्ट कर्ल हेयर और न्यूड मेकअप में नजर आईं. क्रॉप टॉप स्कर्ट लुक वाली करीना की ये ड्रेस इवनिंग पार्टी के लिए परफेक्ट च्वॉइस हो सकती है.