उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. पुलिस के अनुसार इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कमलेश तिवारी पर पहले ताबड़-तोड़ 15 बार चाकू से हमला किया गया, उसके बाद उसे गोली मारी गई है. रिपोर्ट के अनुसार कमलेश तिवारी के गले पर कई बार चाकू गोदने के गहरे निशान हैं, जबकि उनके सिर में एक गोली मारी गई थी.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक, कमलेश तिवारी के शव की अटॉप्सी करने वाले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके सीने के बाईं तरफ चाकू के सात वार का जिक्र किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के पास मौजूद रिपोर्ट की कॉपी के मुताबिक चाकू के हमलों से कमलेश तिवारी के सीने में तीन से चार सेंटीमीटर का सुराख हो गया था. इसके साथ ही तिवारी के शव के परीक्षण के दौरान दो जगह चाकू से रेते जाने के निशान मिलने हैं. इनमें से एक निशान उनकी गर्दन को रेतने का है.
गौरतलब है कि कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले की जांच यूपी पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है. इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है. यूपी पुलिस की विशेष टीम को उस समय एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब गुजरात एटीएस ने उन्हें फोनकर बताया कि मामले में फरार चल रहे दो कथित हत्यारों को उन्होंने पकड़ लिया है. दोनों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान सीमा से की गई है.
UP DGP OP Singh on #KamleshTiwari murder accused Ashfaq & Moinuddin arrested by Gujarat ATS: Our teams were after them since the murder. UP, Gujarat, & Maharashtra Police & others worked in a coordinated manner. We will bring them to UP on transit remand as soon as possible. pic.twitter.com/tMd9jjYv3e
— ANI UP (@ANINewsUP) 22 October 2019
बता दें कि कमलेश तिवारी की बीते शुक्रवार को लखनऊ में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. एक दिन पहले ही कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल दो लोगों में से किसी एक की सूचना देने वाले को 2.50 लाख रुपये का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी. अगर यह सूचना दोनों के लिए होगी तो राशि 5 लाख रुपये हो जाएगी. यह ऐलान उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी की ओर से किया गया था.
गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या के दो वांटेड आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास शामलाजी से हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे पास इनपुट था कि दोनों आरोपी गुजरात में दाखिल हो रहे हैं. इसके बाद हमने सीमा पर दबिश की और उन्हें धर दबोचा.
गौरतलब है कि दोनों की पहचान कर ली गई थी. दोनों आरोपी सूरत के रहने वाले हैं जहां से तीन और लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि पुलिस ने इन दोनों के नामों का पहले खुलासा नहीं किया था. दोनों हत्यारों को लखनऊ में कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया था.
गौरतलब है कि शुक्रवार को कमलेश तिवारी को नाका हिंडोला इलाके में उनके कार्यालय में दो लोगों ने गला रेत और फिर गोली मारकर हत्या कर दी थी. शव के पास गुजरात की दुकान की मिठाई का डिब्बा और एक तमंचा बरामद हुआ था. दोनों आरोपियों ने भगवा रंग का कुर्ता पहन रखा था.
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.