
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी के बाद अब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी की तारीख का ऐलान हो गया है. हालांकि कपिल ने शादी के बारे में कंफर्म कर दिया था लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की थी.
इसकी कमी भी 27 नवंबर की शाम कपिल शर्मा ने पूरी कर दी है. कपिल शर्मा ने खुद की शादी का कार्ड अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया है. इस कार्ड को पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन 'आपके आशीर्वाद की जरूरत...' दिया है.
Need ur blessings ?? pic.twitter.com/3jYYjlw8g7
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 27, 2018
गोल्डन और सफेद रंग के इस कार्ड में कपिल और गिन्नी के नाम का खास लोगो बनाया गया. सभी को शुक्रिया कहने के साथ कॉमेडी किंग ने शादी के खास मौके पर आशीर्वाद देने की कामना की है.
कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को गिन्नी के होम टाउन जालंधर में होगी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हम इस समारोह को सादा रखना चाहते थे, लेकिन गिन्नी इकलौती बेटी है, इसलिए वे इसे धूमधाम से करना चाहते हैं. मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं. मेरी मां भी यही चाहती हैं."
मुंबई मिरर के रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल और गिन्नी की शादी की रस्में 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. इस दिन कपिल शर्मा के बहन के घर माता का जागरण रखा गया है. अगले ही दिन गिन्नी के घर जालांधर में संगीत और मेहंदी सेरेमनी होगी. मुंबई में 24 दिसंबर को भी रिसेप्शन किया जाएगा. इस दौरान खास मेहमान के तौर पर दोस्त व कलीग ही मौजूद होंगे.
इस साल मार्च में उन्होंने पहली बार गिन्नी के साथ अपने रिश्ते की बात को कबूल किया था. गिन्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा था, "मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं. गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं. इनका स्वागत कीजिए. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं."
कपिल ने कहा- "जब मेरे भाई की शादी हुई, तब मैं बहुत अच्छा नहीं कमाता था. हम बहुत छोटी सी बारात ले गए थे और भाभी को घर लाए थे. लेकिन जब मेरी बहन की शादी हुई, तब मैं अच्छा कमाने लगा था. ये हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी लैविश शादी थी."
कपिल शर्मा की शादी में खास मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. हाल ही में केबीसी के शो पर बतौर मेहमान पहुंचे कपिल ने अमिताभ बच्चन को शादी पर आने का निमंत्रण दिया है. सेलेब्स के बीच मशहूर कपिल शर्मा की शादी में कई बड़े सेलेब्स शिरकत करेंगे.