कनाडा में अलग-अलग जगहों पर पिछले कई दिनों से लगातार कंसर्ट कर रहे मशहूर पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा पर कनाडा के वैंकूवर में एक अज्ञात शख्स ने किया हमला किया। वैंकूवर में रविवार रात को उनका आखिरी शो था। कंसर्ट खत्म होने के बाद उनपर हमला हुआ।
खबरों के मुताबिक, लाइव परफॉर्मेंस के बाद वैंकूवर के क्वीन एलिजाबेथ थिएटर से बाहर निकलते वक्त अज्ञात शख्स ने पीछे से आकर गुरु रंधावा के सिर पर हमला किया। इस हमले में सिंगर के आंख के ऊपर गहरी चोट आई है, जिससे उनकी आंख के ऊपर चार टांके भी लगे हैं। हालांकि सिंगर खतरे से बाहर हैं और घटना के बाद सिंगर भारत वापस लौट आए हैं।
आपको बात दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा एक शो के लिए कनाडा के वैंकूवर पहुंचे थे, जहां वह क्वीन एलिजाबेथ थिएटर में स्टेज पर लाइव शो कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने गुरु रंधावा पर हमला कर दिया। इस बात का खुलासा सिंगर के पोस्ट से हुआ। सिंगर ने अपने पोस्ट में बताया है कि यह घटना बीते 28 जुलाई की है।
Guru is back in India with four stitches on his right eyebrow and mega successful USA/Canada tour.
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) 30 July 2019
The whole incident is written here. pic.twitter.com/EEyvj1Kl37
इस घटना के बारे में बताते हुए गुरू ने आगे लिखा कि शो के दौरान एक अनजान शख्स बार-बार स्टेज पर चढ़ रहा था, लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान वह मेरे पर मुंह पर घूंसा मारा और वहां से भाग गया। इस घटना के बाद गुरु आंखों के उपर गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा, जिसके कारण उन्हेें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और जहां उन्हें चार टांके लगे।
पोस्ट में बताया गया है कि वो लोकल प्रमोटर सुरिंदर संघेरा की पहचान का था. लोकल प्रमोटर ने उस शख्स को शो के दौरान बाहर भेज दिया था। लेकिन आखिर में जब गुरु ने अपना शो खत्म किया और स्टेज से उतरने लगे, तो वो पंजाबी शख्स वापस आया और उसने गुरु के चेहरे पर एक जोरदार घूंसा मारा। घूंसा लगने की वजह से उसी वक्त गुरु के पलक के ऊपर माथे से खून बहने लगा। इसके बाद गुरु एक बार फिर स्टेज पर चले गए और उन्होंने दर्शकों को अपनी चोट दिखाई।
पोस्ट के मुताबिक, "वो शख्स कुछ और लोगों के साथ था और जो भी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था, वो लोग सभी को मार रहे थे। बाद में सभी वहां से फरार हो गए।"
गुरु रंधावा के मैनेजमेंट के मुताबिक वो अब घर पर हैं और भारत में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि गुरु ने साफ कर दिया है कि वो अब अपनी ज़िंदगी में कभी भी कनाडा में परफॉर्म नहीं करेंगे।
कंसर्ट में मौजूद चश्मदीद के मुताबिक, जिस शख्स ने गुरु रंधावा पर हमला किया वो सिंगर की परफॉर्मेंस के दौरान एग्रेसिव बिहेव कर रहा था। घटना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई थी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक यह काम किसी भारतीय कनाडाई निवासी का है।
28 जुलाई को वैंकूवर में हुए लाइव कंसर्ट से पहले गुरु रंधावा ने 26 जुलाई को दाल्लास, 24 जुलाई को टोरंटो, 21 जुलाई को अटलांटा, 20 जुलाई को न्यू जर्सी, 19 जुलाई को शिकागो, 14 जुलाई को एडमोंटन, 13 जुलाई को सैन जोस और 12 जुलाई को हॉस्टन में अपना लाइव शो किया था।
गुरु रंधावा मशहूर पंजाबी सिंगर हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी कई गाने गाए हैं। उनके हिट गानों में सूट सूट, पटोला, बन जा तू मेरी रानी, हाइ रेटेड गबरू और इशारे तेरे जैसे कई गाने शामिल हैं।