-
Twitter

निकहत जरीन ने शनिवार को कहा कि वह ओलिंपिक क्वॉलिफायर ट्रायल्स के फाइनल मैच के बाद दिग्गज मुक्केबाज मेरी कॉम के व्यवहार से खुश नहीं हैं। मेरी कॉम ने महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में निकहत को 9-1 से हरा दिया। अब मेरी कॉम चीन में होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर में खेलेंगी। मैच के बाद जब फैसला सुनाया गया तब निकहत ने मेरी कॉम के लिए तालियां बजाईं और जब दोनों पास आईं तो मेरी ने निकहत से हाथ मिलाने से मना कर दिया।

23 साल की निकहत ने कहा, 'उन्होंने जिस तरह से मुझसे व्यवहार किया मुझे वो पसंद नहीं आया। जब फैसला आया तो मैंने उन्हें गले लगाना चाहा, लेकिन उन्होंने मुझे गले नहीं लगाया। एक जूनियर होने के नाते मैं उम्मीद करती हूं कि सीनियर भी हमारा सम्मान करें, लेकिन उन्होंने मुझे गले नहीं लगाया। मुझे बुरा लगा लेकिन ठीक है।'

मैच के बाद ऐसा प्रतीत हुआ था कि मेरी कॉम ने निकहत से अपशब्दों का प्रयोग किया है। निकहत ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'हां, रिंग में उन्होंने मेरे खिलाफ कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया। मैं उस पर अभी टिप्पणी नहीं करना चाहती।' निकहत ने साथ ही कहा कि वह 9-1 की स्कोरलाइन से खुश नहीं हैं, क्योंकि मुकाबला काफी करीबी था। उन्होंने कहा कि वह आखिरी बार मेरी कॉम के खिलाफ इंडिया ओपन-2019 में खेलीं थी और उसकी तुलना में उनका इस बार का प्रदर्शन अच्छा था।

उन्होंने कहा, 'मैं कहीं भी पीछे नहीं थी। मैंने इंडिया ओपन में जिस तरह का प्रदर्शन किया था इस बार उससे बेहतर किया। आज मैंने पूरा दम से खेला। मैं स्कोर से खुश नहीं हूं। यह करीबी मुकाबला था और परिणाम किसी भी तरफ जा सकता था इसलिए मुझे लगता है कि स्कोर 9-1 नहीं होना चाहिए था।'

तेलंगाना मुक्केबाजी संघ ने मैच के बाद विरोध प्रदर्शन भी किया और कहा कि वह इसके खिलाफ तेलंगाना खेल मंत्रालय के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) में शिकायत भी करेंगे।

इस पर निकहत ने कहा, 'मुझे उनके बारे में नहीं पता। संघ के सदस्य जो चाहें वो कर सकते हैं। एक मुक्केबाज के तौर पर मैं अपनी ट्रेनिंग और आने वाले टूर्नमेंट्स पर ध्यान दूंगी।' निकहत के पास अभी भी ओलिंपिक क्वॉलिफायर खेलने का मौका है क्योंकि बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पैरिस में मई 2020 में होने वाले विश्व ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले एक ट्रायल और की जाएगी।

निकहत ने कहा कि वह इस बारे में जानती हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा। बीएफआई फैसला लेगी कि कौन ट्रायल्स देगा। इसलिए मेरा ध्यान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने पर है।'

दूसरी ओर, जब मीडिया ने मेरी कॉम से उनके इस व्यवहार पर सवाल किए तो उन्होंने कहा, 'मुझे उससे हाथ क्यों मिलाना चाहिए? अगर वह दूसरों से सम्मान की अपेक्षा रखती है तो उसे पहले दूसरो का सम्मान करना चाहिए। मैं ऐसे व्यवहार वाले लोगों को पसंद नहीं करती।' मेरी कॉम निकहत को नसीहत देते हुए आगे कहा, 'अगर कुछ साबित ही करना है तो रिंग के भीतर साबित करो, रिंग से बाहर नहीं।'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.