कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.रायटर्स

कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिया गया भाषण उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी के सत्ता मे आने के दस दिनों के भीतर किसानों के ऋण माफ करने के वायदे के चलते सुर्खियों में बना हुआ है.

गांधी ने 6 जून को बीते वर्ष पुलिस गोलीबारी में मारे गए 6 किसानों की याद मेे आयोजित हुई किसानों की एक रैली के जरिये मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंका.

हालांकि बीजेपी के नेताओं को उनका यह भाषण कुछ खास पसंद नहीं आया और मध्य प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार 7 जून को कांग्रेस अध्यक्ष पर जवाबी हमला बोला.

राहुल गांधी के भाषण की तुलना बाॅलीवुड फिल्म 3 ईडीयट्य के भाषण से करते हुए सारंग ने कहा,

''3 ईडीयट्स फिल्म की तरह राहुल गांधी ने भी किसी अन्य का लिखा हुआ भाषण पढ़ा. यह बिल्कुल अपरिपक्व, नाटकीय और अजीब था जिसमे कोई तथ्य और डाटा नहीं था. उन्होंने राज्य में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना की बात की. सिर्फ एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान खाद्य प्रसंस्करण की बात कर चुके हैं.''

न्यूज18 के अनुसार उन्होंने आगे कहा, ''असल में राहुल गांधी जिस फूड चेन की बात कर रहे हैं वह ''धोखाधड़ी की चेन'' है और राॅबर्ट वाड्रा उसके मुख्य किरदार हैं.''

सारंग ने बीजेपी में किसानों की आस्था की बात कहते हुए कहते हुए कहा कि वे मौजूदा सरकार के राज में खुश हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवा रही है. न्यूज18 ने सारंग के हवाले से बताया, ''यह कोई ऋण नहीं बल्कि एक वित्तीय सहायता है.''

सारंग ने राहुल गांधी की ''मेड इन मंदसौर'' वाली टिप्पणी चुटकी लेते हुए कहा, ''पहले आप अपना ''मेड इन अमेठी'' का वायदा पूरा करें और मध्य प्रदेश में ऐसा कोई दावा करने से पहले मुलताई की घटना की सालगिरह को मनाएं.

इससे पूर्व गांधी ने कहा था कि वे मोबाइल फोनों पर ''मेड इन चाईना'' के स्थान पर ''मेड इन मंदसौर'' लिखा देखना चाहते हैं.