टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एप्पल ने बुधवार रात कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में हुई एक मेगा इवेंट में तीन नए iPhone और एप्पल वॉच सीरीज 4 लॉन्च कर दी है. एप्पल ने iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR लॉन्च किए हैं. iPhone Xs और iPhone Xs Max 64GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शन में आएंगे. वहीं, iPhone XR 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. iPhone XR की शुरुआती कीमत 749 डॉलर होगी. वहीं, iPhone Xs की शुरुआती कीमत 999 डॉलर होगी, जबकि iPhone Xs Max की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर होगी. नए iPhone का प्री-ऑर्डर 14 सितंबर से शुरू होगा और कई देशों में इसकी डिलीवरी 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी. भारत में iPhone Xs और iPhone Xs Max की डिलीवरी 28 सितंबर से शुरू होगी.
एप्पल ने भारत में iPhone Xs और iPhone Xs Max और iphone XR के दाम की भी घोषणा कर दी है. भारत में iPhone XS की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी. यह कीमत 64GB वाले फोन की होगी. यह फोन भारत में 28 सितंबर से उपलब्ध होगा. वहीं, 64GB वाले iPhone Xs Max की भारत में कीमत 1,09,000 रुपये होगी. यह फोन भी 28 सितंबर से भारत में उपलब्ध होगा. iPhone Xs और Xs Max दोनों ही स्मार्टफोन स्पेस ग्रे, सिल्वर और न्यू गोल्ड फिनिश में उपलब्ध होंगे. वहीं, iPhone XR 26 अक्टूबर से भारत में उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये होगी. भारत में iPhone XR के प्री-ऑर्डर 19 अक्टूबर से शुरू होंगे. iPhone XR व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, कोरल, येलो और रेड कलर में मिलेगा. iPhone Xs और iPhone Xs Max के लिए सिलिकॉन केस 3,500 रुपये में मिलेगा. वहीं, लेदर फोलियो केस 9,900 रुपये में मिलेगा. एप्पल ने अभी नई एप्पल वॉच सीरीज 4 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है.
ऐपल ने इन दोनों स्मार्टफोन्स में A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया है जो छह कोर वाला चिपसेट है. कंपनी के मुताबिक यह इंडस्ट्री का पहला चिपसेट है जो 7nm प्रोसेस पर काम करता है. टिम कुक ने कहा कि यह iPhone अब तक सबसे एडवांस्ड मॉडल है. बैटरी बैकअप की बात करें तो ऐपल के वर्ल्ड वाइड मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिल शिलर ने कहा है कि iPhone XS का बैकअप iPhone X के मुकाबले 30 मिनट ज्यादा है. जबकि iPhone XS Max के iPhone X से 1 घंटे की ज्यादा बैकअप देगा.
बेहतर डायनेमिक रेंज वाला डिस्प्ले है और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो बेहतर साउंड क्वॉलिटी देने के काबिल हैं. iPhone XS Max की डिस्प्ले काफी बड़ी है जो 6.5 इंच की है यानी सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy Note 9 से भी बड़ी. iPhone XS और iPhone XS Max में iOS 12 दिया गया है. iPhone XS की स्क्रीन OLED सुपर रेटिना है और यह 5.8 इंच की है. डिस्प्ले नॉच बिल्कुल iPhone X जैसा ही है. iPhone Xs Max में भी OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है और यह 6.5 इंच का है. हालांकि इस फोन का साइज iPhone 8 Plus जैसा ही है.
iPhone X भी वॉटर रेजिस्टेंट है, लेकिन इन नए मॉडल्स में कंपनी ने पहली बार IP68 रेटिंग दी है जो इसे पूरी तरह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है. इन स्मार्टफोन्स में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. एप्पल ने दावा किया है कि इन नए आईफोन मॉडल्स में दी गई फेस आईडी किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अब तक का सबसे सिक्योर फेशियल ऑथेन्टिकेशन है. इसके लिए कंपनी ने हार्डवेयर ऐग्गोरिद्म का इस्तेमाल किया है. फेस आईडी में डॉट प्रोजेक्टर टेक्नॉलॉजी दिया गया है जो इसे खास बनाता है.
भारतीय यूजर्स काफी समय से iPhone में डुअल सिम की मांग करते आए हैं. इस बार ऐपल ने डुअल सिम सपोर्ट भी दे दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में दो नंबर और दो डेटा प्लान्स चलाए जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको एक ही फिजिकल सिम यूज करना होगा. क्योंकि यहां e-Sim का कॉन्सेप्ट दिया गया है. एक फिजिकल सिम और ऐपल इंटीग्रेटेड eSIM लगाकर आप इसे डुअल सिम के तौर पर यूज कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को भी eSIM सपोर्ट देना होगा. हालांकि यह फीचर कुछ समय के बाद दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में नए सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ये फीचर लोगों को मिलेगा. इस फीचर को भारत में आने की उम्मीद कम है.
एप्पल ने इस इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन एप्पल वॉच सीरीज 4 भी लॉन्च की है. नई एप्पल वॉच का डिजाइन बेहद शानदार है. एप्पल की स्मार्टवॉच पहला OTC डिवाइस होगा, जिसमें ECG हो सकेगा. साथ ही, यह हार्ट रिदम और हेल्थ को भी मॉनिटर करेगी. डॉक्टर इस डेटा का इस्तेमाल किसी खास हार्ट कंडीशंस का पता लगाने में कर सकेंगे. आप डेटा को iPhone में सेव कर सकेंगे और इसे आपने डॉक्टर के साथ साझा कर सकेंगे. वॉच सीरीज 4 (सेलुलर+ GPS) वाले वैरिएंट की US मार्केट में कीमत 499 डॉलर होगी. वहीं, केवल GPS वाली वॉच सीरीज की कीमत 399 डॉलर होगी. वॉच सीरीज 3 (सेलुलर+ GPS) वाले वैरिएंट की कीमत अब 279 डॉलर होगी. इसके प्री-ऑर्डर 14 सितंबर से शुरू होंगे और 21 सितंबर से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.