दुनियाभर के टेक यूजर्स को सालभर से जिस समय का इंतजार था, आखिरकार वो आ ही गया. आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने अपनी नई सीरीज आईफोन-11 को लॉन्च कर दिया. अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है.
एप्पल ने चौंकाते हुए शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा है जबकि पिछले साल लांच आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत 749 डॉलर रखी गई थी. एप्पल ने इस बार आईफोन-11 का अतिरिक्त महंगा 'प्रो' मॉडल लांच किया है.
कंपनी ने आईफोन-11 की कीमत 699 डॉलर (50,244 रुपये) रखी है. आईफोन 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है और यह 6 रंगों में उपलब्ध होगा. इसके डुअल कैमरा सेटअप में एक वाइड एंगल लेंस है जो 120 डिग्री फील्ड व्यू की तस्वीरें लेने में सक्षम है. दोनों ही कैमरा 12 मेगापिक्सल के हैं. आईफोन 11 में नाइट मोड भी है जो कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करता है. इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
आईफोन 11 को IP68 रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि यह फोन वाटर प्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट है. ऐप्पल के अनुसार इसकी बैटरी आईफोन एक्सआर की तुलना में एक घंटे ज्यादा चल सकती है.
आईफोन 11 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स की अगर बात करें तो इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं. आईफोन 11 प्रो में 5.8 इंच की स्क्रीन है जबकि आईफोन 11 प्रो मैक्स में 6.5 इंच की स्क्रीन है. दोनों ही फोन में स्क्रीन की रिजोल्यूशन 458ppi है. इसके डिस्प्ले को सुपर रेटिना का नाम दिया गया है. आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में अपने पूर्ववर्ती मॉडलों की तुलना में क्रमश: 4 और 5 घंटे ज्यादा चलने वाली बैटरी है. अगर ट्रिपल सेटअप कैमरों की बात करें तो इनमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा भी है. आईफोन प्रो सीरीज के फोन 18 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आएंगे.
आईफोन 11 प्रो की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है जबकि आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होती है.
तीनों नए आईफोन के कैमरों से 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. यूजर फोटो ऐप के जरिए अब वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं.
आईफोन 11 प्रो की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है जबकि आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,099 डॉलर से शुरू होती है. सभी नए मॉडल 13 सितंबर से प्री ऑर्डर किए जा सकते हैं और ये 20 सितंबर से ग्राहकों को मिलने शुरू हो जाएंगे. अब आईफोन 8 कीमत 449 डॉलर हो गई है जबकि आईफोन एक्सआर की कीमत 599 डॉलर से शुरू होगी.
इसके साथ ही आईफोन पर निर्भरता काम करने के लिए मौलिक वीडियो सेवा, एप्पल टीवी+ और गेम सबक्रिप्शन सेवा लांच करने की तारीख तय कर दी है. टीवी+ सेवा 100 से अधिक देशों में एक नवंबर को लांच किया जाएगा. इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति महीने का भुगतान करना होगा और दर्शकों को मौलिक शो फिल्म और वृत्तचित्र देखने को मिलेंगे.
कंपनी इसके जरिये नेटफ्लिक्स और अमेजन को टक्कर देगी. जो ग्राहक आईफोन, आईपॉड, एप्पल टीवी, आईपॉड टच और मैक खरीदेंगे, उन्हें एक साल यह सेवा मुफ्त में मिलेगी. ऑनलाइन गेमिंग सब्क्रिप्शन सेवा एप्पल आर्केड अगले हफ्ते लॉंच होगी.