उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन तलाक की एक पीड़िता रजिया की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि रजिया को तीन तलाक देने के बाद उसके पति ने कथित तौर पर एक महीने तक बिना भोजन के एक कमरे में बंद रखा और मारा-पीटा. वहीं, पुलिस ने मृतका के शौहर सहित ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
Bareilly: Triple Talaq victim Razia who was allegedly thrashed and confined in a room without food for a month by her husband, died during treatment yesterday. pic.twitter.com/dx2989tO1R
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2018
जानकारी के मुताबिक, रजिया को उसके शौहर नईम ने दो महीने पहले मार-पीटकर घर में ही भूखा-प्यासा कैद रखा था. एक महीना पहले उसने रजिया को दोबारा पीटा और फिर तीन तलाक देकर अपने मामा इकबाल के छावनी स्थित घर में छिपा दिया, जहां से रजिया को कुछ दिन पूर्व ही उसके भाई-बहन ने मुक्त कराया था. उस वक्त रजिया की हालत बेहद खराब थी.
एसएसपी से शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. रजिया की मौत के बाद किला थाने में दर्ज दहेज उत्पीड़न के एफआईआर को दहेज हत्या में बदल दिया गया है.