उत्तर प्रदेश पुलिस के जांबाज और कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके एक आईपीएस अधिकारी ने मंगलवार, 29 मई को कथित रूप से अपने दफ्तर मं अपनी सर्विस रिवाॅल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि यह घटना दोपहर करीब 12.45 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाॅड (एटीएस) के मुख्यालय में साहनी के कमरे में हुई.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था, आनंद कुमार ने साहनी की मौत की पुष्टि की.
पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर कमरे को सील कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है. साहनी की आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
राजेश साहनी के बारे में कुछ जानकारियांः
- राजेश साहनी मूल रूप से उत्तर प्रदेश प्रंतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 1992 बैच से आते थे.
- वे दो वर्षो तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ भी सेवारत रहे.
- साहनी जुलाई 2014 में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाॅड (एटीएस) का हिस्सा बने.
- हिंदुस्तान टाईम्स के मुताबिक यह आईपीएस अधिकारी पूर्व में कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में भी शामिल रहा जिनमें 2017 मं लखनऊ के काकोरी की हाजी कालोनी में आईएसआई सदस्य सैफुल्लाह की मुठभेड़ भी शामिल है.
- अपनी मृत्यू के समय वे आईएसआई की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए पिथौरागढ़ के रहने वाले रमेश सिंह कन्याल के मामले की जांच कर रहे थे.
- 48 वर्षीय शीर्ष पुलिस अधिकारी मूल रूप से पटना के रहने वाले थे.
कुछ दिन पूर्व बिल्कुल इसी प्रकार की एक घटना में मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी और महाराष्ट्र एटीएस के मुखिया हिमांशु राय ने भी खुद को अपने ही घर में शुक्रवार, 11 मई को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर अपनी जान ले ली. मृत्यू के वक्त वे महाराष्ट्र पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे.
कई यूजर्स द्वारा ट्विटर पर दिवंगत राजेश साहनी के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गईं.
Unfortunate demise of Rajesh Sahni, Adl SP ATS. He was one of the most promising officers of UP Police. Our prayers with the family. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/gr2A0OhFu3
— Shikhar Yadav (@apkashikhar) May 29, 2018
Senior bureaucrats and cops giving up over extreme depression and committing suicide is a fast catching trend. Buxar DM Mukesh Pandey, Mumbai IPS Himashu Roy and now Lucknow ASP Rajesh Sahni. Sad yet disturbing. pic.twitter.com/THXbzzlE56
— Piyush Rai (@PiyushRaiTOI) May 29, 2018
Tragic to know about untimely demise of UP ATS SP Rajesh Sahni who committed suicide at his office today. We met first in 2013 during the brutal Maoist attack on Congress when he was with NIA. Later bumped into him and his family at Delhi airport. Very gentle and honest officer. pic.twitter.com/aTQYbhX5aB
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 29, 2018
It gives us immense grief to communicate the unfortunate demise of Rajesh Sahni, Adl SP ATS. He was one of the most promising officers of UP Police . The reasons of his suicide are still being ascertained .
— DGP UP (@dgpup) May 29, 2018
Our prayers with the family. May his soul rest in peace pic.twitter.com/wijPbHb5Kx