उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस ऑडियो में बीजेपी विधायक को यह कहते हुए साफतौर पर सुना जा सकता है कि 90 फीसदी मुसलमान बिजली चोर हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
हालांकि, इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए अपने बयान का बचाव भी करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उनका बयान हिंदू-मस्लिम भेदभाव को कमजोर करने के लिए था और वो चाहते हैं कि लोग मुसलामानों के घर भी जाएँ.
बीजेपी विधायक संजय गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से छापेमारी की कार्रवाई जारी है जिसमे बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. इस मामले की शिकायत जब कुछ लोगों ने बीजेपी विधायक से की तो उन्होंने इस कार्रवाई को रोकने और एफआईआर वापस लेने के लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से फ़ोन पर बात की.
No differences b/w electricity board&me. It's my duty to address people's problems. People of Bharwari accused us saying no inspection's being done at houses of people of a particular community:BJP MLA on his alleged audio where he stated 90% Muslims involved in electricity theft pic.twitter.com/dgaRxqMVx0
— ANI UP (@ANINewsUP) June 15, 2018
सूत्रों के मुताबिक विधायक संजय गुप्ता जेई से बात करते हुए एक दम भड़क गए और कहा कि अगर अफसरों ने हिन्दुओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को बीच में रोककर सभी मामले वापस नहीं लिए तो वह न सिर्फ अफसरों का जीना मुहाल कर देंगे, बल्कि उन्हें ऐसा करारा सबक सिखाएंगे, जिससे वह अपना तबादला करने को मजबूर होंगे.
विद्युत विभाग के अफसर को धमकी देने के बाद जब विधायक ने बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचकर वहां धार्मिक आधार पर डाटा माँगा तो दफ्तर में हंगामा मच गया. विधायक द्वारा अफसर को दी गई धमकी के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.