-
ANI

उत्तरकाशी जिले के चंबा में गुरुवार की सुबह उत्तराखंड रोडवेज की बस 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ यात्री घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है. घायलों को टिहरी के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है जबकि सरकार के आदेश के बाद गंभीर घायलों को देहरादून पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रूपये के मुआवजे और गंभीर घायलों को 50 हजार रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

बताया गया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर सुल्याधार के पास हुआ. उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 पीए 1929 का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में कुल 25 यात्री सवार थे. यह बस भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी.