केरल के कोल्लम जिले में मंगलवार, 28 मई को एक नवविवाहित युवक का शव एक नहर से बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि 23 वर्षीय केविन पी जोसेफ की हत्या उसकी पत्नी के भाई ने उसका अपहरण करने के बाद की है.
केविन का शरीर थेनमाला के नजदीक चलियाक्करा नहर में तैरता मिला. 21 वर्षीय दुल्हन नीनू चाको के अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की. टाईम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक उसने आरोप लगाया कि उसके भाई ने उसके पति और एक अन्य रिश्तेदार का कोट्टायम के उनके घर से अपहरण किया.
इसकी शुरुआत तब हुई जब बीते दो वर्षों के साथ प्रेम संबंध के बाद केविन ने 19 मई को नीनू के साथ शादी कर ली. युवती के परिजन इस शादी के खिलाफ थे और उन्होंने कोट्टायम के गांधीनगर थाने में इस बाबत एक शिकायत भी दर्ज करवाई.
इसके बाद पुलिस ने नवविवाहिता जोड़े के दोनों परिवारों के पुलिस थाने में बुलवाया. हालांकि लड़की ने अपने पति के साथ रहने का फैसला किया.
आरोप है कि नीनू के भाई ने कोट्टायम के कुछ गुंडों को केविन को उसके घर से अपहरण करने की सुपारी दी. इस गिरोह ने रविवार को कथित रूप से केविन और उसके एक रिश्तेदार अनीश का अपहरण कर लिया और उन्हें थेनमाला ले गए.
थेनमाला ले जाते समय रास्ते में दोनों की खूब पिटाई की गई. हालांकि इस बीच केविच बदमाशों के वाहन से भाग निकलने में कामयाब रहा जबकि अनीश को बदमाशों ने छोड़ दिया.
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान घायल हुआ अनीश किसी तरह नजदीकी पुलिस थाने पहुंचा और अपना बयान दिया. टीओआई की खबर के मुताबिक उसे कोट्टायम के एक मेडिकल काॅलेज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जांच के दौरान पुलिस को केविन का शरीर एक नहर में मिला. बाद में नीनू को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा केंद्र भेज दिया गया. जोसेफ की हत्या करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिये विशेष टीम का गठन किया गया है.