झारखंड के पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार गांव में बुधवार की शाम शादी के लिए लड़की देखने आये तीन लोगों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उग्र भीड़ के चंगुल से किसी तरह तीनों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गये.
चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो घायलों का इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान बबलू मुसहर के रूप में की गयी है. वहीं घायलों के नाम विकास और गुड्डू है. तीनों रोहतास जिले (बिहार) के डेहरी ऑन सोन के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. इस मामले में 29 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को चार राउंड हवा में गोली भी चलानी पड़ी. करीब 25 साल के तीनों युवकों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से 15 किमी दूर दूसरे अस्पताल में भेजे जाने के बाद एक युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारी का कहना है छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि 23 लोगों की पहचान की है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तिसिबार के कालेश्र्वर साव के घर में चोरी हुई थी. चोरों ने कालेश्र्वर और उनके घर की एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला किया था. इस घटना में जख्मी हुए तीनों की हालत गंभीर है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के एक मुसहर की बेटी ने अफवाह फैलाई कि उसके पिता ने बिहार के पांच लोगों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद ग्रामीण उसके घर गए और तीन लोगों को पकड़ कर गांव के मंदिर पर लाए. वहां उनकी पिटाई की गई.
इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी. इसी क्रम में ग्रामीण उग्र हो गए और तीनों पर हमला कर दिया. पुलिस ने फायरिंग कर तीनों को वहां से निकाला. बबलू, विकास और गुड्डू मुसहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया.