बीते साल 25 सितंबर को लॉन्च हुई मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत योजना' को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. इस स्कीम के तहत 100 दिन के भीतर 6 लाख से ज्यादा मरीजों को लाभ मिला है. इस उपलब्धि की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल ने इसे मोदी सरकार की शानदार उपलब्धि करार दिया है तो वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स भी मुरीद हो गए हैं. उन्होंने इस सफलता के लिए मोदी सरकार को बधाई भी दी है.
पिछले दिनों 2 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आयुष्मान भारत की सफलता से संबंधित ट्वीट किया था. नड्डा ने अपने ट्वीट में बताया था कि '100 दिनों के अंदर ही 6 लाख 85 हजार लाभार्थियों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त उपचार फायदा लिया.' उन्होंने यह भी लिखा था कि योजना के लाभार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
जेपी नड्डा के इस ट्वीट पर दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स ने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आयुष्मान भारत' की तारीफ की है. बिल गेट्स ने इस योजना की लॉन्चिंग के 100 दिन के अंदर ही 6 लाख से ज्यादा रोगियों के लाभ उठाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने योजना की जोरदार सफलता पर भारत सरकार को भी बधाई दी है.
बिल गेट्स ने ट्विटर पर लिखा कि 'आयुष्मान भारत के पहले 100 दिन के मौके पर भारत सरकार को बधाई. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कितनी बड़ी तादाद में लोग इस योजना का फायदा उठा चुके हैं.' बिल गेट्स ने स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए भारत सरकार को बधाई दी है. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल 2018 के बजट में आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेट्स के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'तारीफ के लिए धन्यवाद, मिस्टर बिल गेट्स. आयुष्मान भारत गरीबों को उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता से उपजा है. पहले 100 दिन उल्लेखनीय रहे! बड़ी संख्या में लोगों को फायदा हुआ है और आने वाले दिनों में और भी लोगों को इसका लाभ मिलेगा.'
इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने आरएसएस विचारक दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर 25 सितंबर को लॉन्च किया था. इस योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है. मीडिया की तरफ से इसे ओबामा केयर की तर्ज पर मोदी केयर का नाम दिया गया था. इस सबके बीच आयुष्मान भारत के सीईओ डॉ. इंदु भूषण ने बताया कि बुधवार तक करीब 8.50 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा चुके हैं.