आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी पांच नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी पांच नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)क्रिएटिव कॉमन्स

नाबालिग के साथ बलात्कार की एक और दिल दहलाने वाली घटना में दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 16 और 17 वर्ष की आयु के पांच किशोर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन नाबालिगों पर बीते एक 12 वर्षीय लड़की के साथ दो महीनों तक कई बार सामूहिक बलात्कार करने का आरोप है.

चित्तूर जिले के पुणगनूर शहर में हुई यह घटना तब प्रकाश में आई जब पीड़िता ने अपनी आपबीती के बारे में अपनी माँ को बताया.

जांच से पता चला है कि पीड़ित और आरोपी दोनों ही पुणगनूर की भगत सिंह नगर काॅलोनी के रहने वाले हैं. दो आरोपी कक्षा 7 के छात्र हैं एक दसवीं कक्षा में पढ़ रहा है और चौथा 12वीं का छात्र है. पांचवा आरोपी अशिक्षित बताया जा रहा है. बताया जाता है कि सभी आरोपियों के माता-पिता कुली का काम करते हैं.

हिंदुस्तान टाईम्स ने पुणगनूर के पुलिस निरीक्षक पी. साईंनाथ के हवाले से लिखा, ''लड़कों ने करीब दो महीने पहले लड़की को चाॅकलेट का लालच देकर फंसाया और फिर कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया.''

बताया जाता है कि 12 वर्षीय पीड़िता के साथ दो महीनों के दौरान कई बार बलात्कार किया गया और इसके साथ ही आरोपियों ने उसे इस बारे मेे किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़िता, जिसके पिता की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है, दो महीने तक चुप रही. इसके बाद वह और यातना नहीं सहन कर पाई और उसने 23 मई को अपने साथ हो रहे यौन-उत्पीड़न के बारे में अपनी माँ को बताया.

मजदूर के रूप में काम करने वाली पीड़िता की माँ अन्य स्थानीय निवासियों की मदद से दो आरोपियों को पकड़ने में सफल रही और उन्हें मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद गृरुवार, 24 मई को पुलिस ने इस मामले में आरोपी तीन अन्य नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

निरीक्षक साईनाथ ने बताया, ''हमनें आईपीसी की धारा 376 के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.''