-

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन में बनने वाले एपल के मैक प्रो कंप्यूटर के पुर्जों पर कंपनी को अमेरिकी सरकार की तरफ से टैरिफ में कोई रियायत नहीं मिलेगी। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'एपल को मैक प्रो के उन पुर्जों पर आयात शुल्क में कोई राहत नहीं मिलेगी, जो चीन में बनते हैं। उन्हें अमेरिका में बनाइए, कोई टैरिफ नहीं लगेगा!' ट्रंप के इस बयान पर एपल के किसी अधिकारी ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। ट्रंप के ट्वीट के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

एपल ने 18 जुलाई को यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस से 15 पुर्जों पर टैरिफ में 25% की कमी करने का अनुरोध किया था, जिनमें से एक मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर का पुर्जा भी शामिल था। इन पुर्जों में ग्राफिक प्रॉसेसिंग मॉड्यूल, स्ट्रक्चरल फ्रेम, पावर सप्लाई यूनिट, एसी पावर केबल, लैडर असेंबली तथा डेटा केबल शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल समाचार पत्र ने जून में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एपल अपने नए मैक प्रो डेस्कटॉप कंप्यूटर का निर्माण चीन में न करके अमेरिका के टेक्सास में करने जा रहा है।

इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद एपल ने कहा था, 'हमारे तमाम उत्पादों की तरह नए मैक प्रो की डिजाइनिंग और इंजिनियरिंग भी कैलिफॉर्निया में की गई है और इसमें अमेरिका के साथ-साथ कई देशों के पुर्जे लगे हैं और यह बात जोर देकर कहते हैं कि इसकी फाइनल असेंबली मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं का केवल एक हिस्सा है।'

चीन एपल का अहम बाजार होने के साथ-साथ इसके कई उपकरणों का महत्वपूर्ण निर्माण केंद्र भी है। मार्च में समाप्त हुई तिमाही में एपल के कुल आय में 18% हिस्सेदारी चीन की थी।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।