सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरCreative Commons Zero - CC0

अमेरिका में साल 2019 में बंदूक की हिंसा में 38 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी एक गैर-लाभकारी संगठन ने दी है. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गन वायलेंस आर्काइव (जीवीए) संगठन, जो देशभर में बंदूक से हुई हिंसा के मामले दर्ज करता है, उसकी रिपोर्ट के अनुसार, बंदूक से इस साल 38730 लोगों की मौत हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, 14970 मामले साजिशन हत्या और दुर्घटनावश गोली चलने से शिकार होने के हैं, जबकि साल 2018 में यह मामले 14789 थे.

जीवीए के अनुसार, साल 2019 में 23760 मामले आत्महत्या के हैं.

बंदूक की हिंसा में 11 साल से कम उम्र के कुल 207 बच्चों ने अपनी जान गवां दी, जबकि 473 बच्चे घायल हुए हैं.

वहीं, बीते साल 12-17 आयुवर्ग के 762 बच्चों ने अपनी जान गवां दी, जबकि 2253 बच्चे घायल हुए थे.

2019 में 409 बार हुए सामूहिक गोलीबारी और 30 सामूहिक हत्या की घटनाएं हुईं, जिसे जीवीए ने ऐसी घटना के तौर पर परिभाषित किया है, जिसमें चार या उससे अधिक लोग घायल हुए या या मारे गए.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.