-

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि 2019 का चुनाव आम चुनाव नहीं होने जा रहा है, ये चुनाव युग को बदलने वाला चुनाव है, जैसे 1977 का चुनाव हुआ था. 2019 का चुनाव वंशवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण के कफन पर आखिरी कील ठोंकने वाला चुनाव होगा. दिल्ली में 7 की 7 सीट बीजेपी जीते ये कार्यकर्ता सुनिश्चित करें.

रविवार को दिल्ली के आईजी स्टेडियम में बीजेपी बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में तीन पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों से ज्यादा झूठ किसी ने नहीं बोले हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा. केजरीवाल, राहुल गांधी से ज्यादा झूठ किसी ने नहीं बोले हैं. अभी तक 1984 सिख दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं मिला. मोदी सरकार बनते ही हमने एसआईटी बनाई और तब जांच हुई. आखिर में दंगा पीड़ितों को न्याय मिल रहा है.

दिल्ली विधानसभा में जो घटना हुई, वो दंगा पीड़ितों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा था. आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए. केजरीवाल की पार्टी ने इतने वादे किए और वो सब वादे विफल हो गए हैं. दिल्ली की जनता केजरीवाल से त्रस्त है. आज आम आदमी कहलाने वाले जेड प्लस सुरक्षा लेकर घूम रहे हैं.

उन्होंने राफेल सौदे को लेकर गांधी पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा, '' राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बावजूद, वह (गांधी) अब भी झूठ बोल रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं.'' अवैध प्रवासियों पर शाह ने दोहराया कि बीजेपी सरकार 'घुसपैठियों' की पहचान कर उन्हें देश से निकाल देगी. उन्होंने मुद्दे पर कांग्रेस के रूख को लेकर सवाल किया.

बीजेपी नेता ने कहा, '' एनआरसी की कवायद असम में शुरू हुई और जैसे ही यह हुई वैसे ही राहुल बाबा और कंपनी ने रोना धोना शुरू कर दिया. मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि आतंकी विस्फोटों में मरने वाले देशवासियों की उन्हें कोई चिंता है?'' उन्होंने पूछा, '' आप उन्हें लेकर क्यों चिंतित हैं. क्या वे आपके मौसेरे भाई हैं?'' अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटने का विश्वास जताते हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा कि पार्टी की जीत का मतलब जातिवाद और भाई-भतीजावाद पर राष्ट्रवाद की विजय होगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी 2019 में 2014 से ज्यादा जनादेश लेकर सत्ता में लौटेगी. आप को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा कि खुद को आम आदमी बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुरक्षा कर्मियों के साथ चलते हैं. उन्होंने कहा, '' अस्पताल, स्कूल, सीसीटीवी कैमरे और बसों में महिला सुरक्षा के लिए मार्शल कहां हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में अपने वायदे पूरे करने में 'नाकाम' रही है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में किया हर वादा पूरा किया है. हम अपने काम को लेकर जनता के बीच जाने वाले हैं. दिल्ली हाइकोर्ट ने 15 दिन में नेशनल हेराल्ड की इमारत खाली करने को कहा है. कांग्रेस नेतृत्व ने इसके जरिए करोड़ो की संपत्ति बना ली है. इनकम टैक्स ने कांग्रेस नेतृत्व को 600 करोड़ की आय छिपाने के लिए नोटिस दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल-राफेल करके महज हल्ला किया. सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया.

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी निर्लज्ज होकर रोज ये बात दोहराते हैं. अरबों का घोटाला करने वाला कांग्रेस नेतृव आज हमपर आरोप लगा रहा है. जब मौनी बाबा प्रधानमंत्री थे, तब पाकिस्तान रोज जवानों का अपमान करता था. उरी घटना के बाद मोदी जी ने सेना को हुक्म दिया और हमने पाक के घर में घुसकर बदला लिया. अमेरिका और इजराइल के बाद भारत का नाम उस सूची में जुड़ गया जिसमें जवानों की मौत का बदला लिया जाता है.

असम में घुसपैठियों पर लगाम कसी तो राहुल बाबा और उनकी बी टीम हल्ला करने लगी . ये घुसपठिये देश में धमाके करते हैं तब राहुल गांधी को नागरिकों की फिक्र नहीं होती है. कश्मीर से कन्याकुमारी और कोहिमा से कच्छ तक एक एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे.