-
Twitter / @capt_amarinder

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के पुलवामा आतंकवादी हमले में सबूत मांगने पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बहावलपुर में बैठकर जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर ने हमले की पूरी साजिश रची है।

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा,' प्रिय इमरान खान आप के पास जैश-(ए-मोहम्मद) का प्रमुख मसूद अज़हर है जो बहावलपुर में बैठा है और उसने आईएसआई की मदद से हमले की साजिश रची...जाइये और उसे वहां से पकड़िये। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो हमें बता दें, हम यह आपके लिए कर देंगे।'

उन्होंने कहा,' वैसे मुंबई के 26/11 हमले के सबूतों को लेकर क्या किया गया है. यह वो वक्त है जब कथनी और करनी एक हो।'

अमरिंदर सिंह ने हैरानी जताई कि क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री चाहते हैं कि नयी दिल्ली मृत सीआरपीएफ जवानों के शवों को 'कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी' के तौर पर पाकिस्तान भेजे।

उन्होंने एक बयान में कहा,'वह किन सबूतों के बारे में बात कर रहे हैं? क्या हम (जवानों) के शव वहां भेजें?' हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अज़हर पाकिस्तान में है और वहां से अपनी हरकतों को अंजाम दे रहा और सब यह जानते हैं।

इससे पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलवामा आतंकी हमले में अपने देश का हाथ होने से साफ इनकार किया था। इमरान ने उल्टे कश्मीर राग अलापा। इमरान ने कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत के इस्लामाबाद पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आखिर इस घटना से पाकिस्तान को क्या फायदा है। जब पाकिस्तान स्थिरता की ओर जा रहा है. जब युद्ध के कारण हजारों पाकिस्तानी मारे गए हैं। फिर ऐसी घटना से पाकिस्तान को क्या फायदा है।

इमरान खान ने कहा कि हमारी जमीन से कोई वहां जाकर हमला नहीं किया, फिर भी किसी किस्म की आप तहकीकात करना चाहें तो हम तैयार हैं। पाकिस्तान की संलिप्तता का आप सुबूत देंगे तो गारंटी देता हूं कि मैं एक्शन लूंगा। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करेगा तो वह भी हमला करेगा।

इमरान ने आरोप लगाया कि भारत में चुनाव का साल है और वहां नेता पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'दुनिया की कौन सा कानून है जो किसी भी एक शख्स या मुल्क को जज, ज्यूरी और सजा की शक्ति देती है। अगर आप यह सोचते हैं कि आप पाकिस्तान पर हमला करेंगे तो हम भी पलटवार करेंगे। उसके बाद बात किधर जाएगी, किसी को पता नहीं।'