-
ANI

राजनीति में भाषा की गिरती मर्यादा और गिरते स्तर के बीच कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला और मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को सीधे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलै. खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा पर आपत्ति जताई वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और सीएम योगी की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए और पीएम की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को औरंगजेब बता दिया.

गौरतलब है कि राजनीतिक रैलियों में जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के द्वारा भाषा का इस्तेमाल किया गया इससे ऐसा लगता है कि यहां राजनीतिक मुद्दों को पीछे छोड़कर नेता आपस की लड़ाई सुलझाने में लगे हों. यहां बता दें कि कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला और मल्लिकार्जुन खड़गे ने खराब भाषा के साथ मर्यादा तोड़ने का आरोप सीधे पीएम मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगा दिया.

खड़गे ने कहा कि पीएम को एक जिम्मेदार राजनीतिज्ञ की तरह व्यवहार करना चाहिए। वे तो छोटे-छोटे मुद्दे को लेकर गली के बच्चों की तरह से लड़ रहे हैं.

यहां बता दें कि सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना मुगल शासक मोहम्मद बिन तुगलक से की वहीं योगी आदित्यनाथ की तुलना औरंगजेब से करते हुए दोनों की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए. सुरजेवाला ने बीजेपी से पूछा कि क्या इस देश में तालिबानी शासन चलेगा या फिर प्रजातंत्र होगा.